ETV Bharat / state

आंबेडकर जयंती पर बोलीं मायावती, कोरोना के दौरान हीन भावना से ग्रसित हैं केंद्र और राज्य सरकारें - लखनऊ समाचार

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को याद किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के दौरान में केंद्र और राज्य सरकारें हीन भावना से ग्रसित दिख रही हैं.

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया. मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा व संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में मना रहे हैं. वहीं बीएसपी के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का बसपा अध्यक्ष मायावती ने तहे दिल से आभार प्रकट किया है.


पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर दलितों, पिछड़ों, उपेक्षित वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि इस महामारी के चलते पूरे देश में खासकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित लोगों की दुर्दशा देखने को मिली है. इससे फिर से अब यह बात काफी हद तक स्पष्ट हो जाती है कि इनके प्रति केंद्र और राज्य सरकारों की अभी तक जातिवादी मानसिकता पूरे तौर से बदली नहीं है.

लखनऊ समाचार
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती


सरकार करे समस्याओं का हल

मायावती ने कहा कि कोरोना से पीड़ितों में लगभग 90% लोग उपेक्षित वर्ग के हैं. ज्यादातर लोगों की यह शिकायतें हैं कि जिनके पास कोई राशन कार्ड आदि नहीं है, उन्हें अभी तक राशन भी नहीं मिल पा रहा है. सरकार को इसका जल्द ही कोई न कोई हल जरूर निकालना चाहिए. वरना ये लोग कोरोना से कम बल्कि भूखे रहकर ज्यादा मर जाएंगे.

पार्टी को बनाना है मजबूत
मायावती ने बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयायियों से कहा कि इसके साथ ही उन्हें फिर आगे चलकर केंद्र में भी अपनी पार्टी की ही सरकार बनानी होगी. ताकि फिर आगे कभी भी ऐसी अपमानजनक और दुर्दशा वाली स्थिति न झेलनी पड़े. इसके लिए मेरी यही खास सलाह है. सभी वर्गों के लोगों को पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जुड़ना है. हर प्रकार से अपनी पार्टी को मजबूत भी बनाना है. यह पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए पूरे जी-जान से लगी है.

विरोधी पार्टियां अपना रहे हथकंडे

मायावती ने कहा कि इस पार्टी को कमजोर करने के लिए आए दिन विरोधी पार्टियां साम-दाम-दंड-भेद आदि अनेक हथकंडे अपना रही हैं. इनसे भी सभी वर्गों के लोगों को हमेशा सावधान रहना है. मायावती ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जो भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उन पर पार्टी के लोग जरूर अमल करें.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: सदर के हर घर से कोरोना का सैंपल लेगा स्वास्थ्य विभाग

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया. मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा व संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में मना रहे हैं. वहीं बीएसपी के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का बसपा अध्यक्ष मायावती ने तहे दिल से आभार प्रकट किया है.


पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर दलितों, पिछड़ों, उपेक्षित वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का भी आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि इस महामारी के चलते पूरे देश में खासकर दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित लोगों की दुर्दशा देखने को मिली है. इससे फिर से अब यह बात काफी हद तक स्पष्ट हो जाती है कि इनके प्रति केंद्र और राज्य सरकारों की अभी तक जातिवादी मानसिकता पूरे तौर से बदली नहीं है.

लखनऊ समाचार
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती


सरकार करे समस्याओं का हल

मायावती ने कहा कि कोरोना से पीड़ितों में लगभग 90% लोग उपेक्षित वर्ग के हैं. ज्यादातर लोगों की यह शिकायतें हैं कि जिनके पास कोई राशन कार्ड आदि नहीं है, उन्हें अभी तक राशन भी नहीं मिल पा रहा है. सरकार को इसका जल्द ही कोई न कोई हल जरूर निकालना चाहिए. वरना ये लोग कोरोना से कम बल्कि भूखे रहकर ज्यादा मर जाएंगे.

पार्टी को बनाना है मजबूत
मायावती ने बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयायियों से कहा कि इसके साथ ही उन्हें फिर आगे चलकर केंद्र में भी अपनी पार्टी की ही सरकार बनानी होगी. ताकि फिर आगे कभी भी ऐसी अपमानजनक और दुर्दशा वाली स्थिति न झेलनी पड़े. इसके लिए मेरी यही खास सलाह है. सभी वर्गों के लोगों को पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जुड़ना है. हर प्रकार से अपनी पार्टी को मजबूत भी बनाना है. यह पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए पूरे जी-जान से लगी है.

विरोधी पार्टियां अपना रहे हथकंडे

मायावती ने कहा कि इस पार्टी को कमजोर करने के लिए आए दिन विरोधी पार्टियां साम-दाम-दंड-भेद आदि अनेक हथकंडे अपना रही हैं. इनसे भी सभी वर्गों के लोगों को हमेशा सावधान रहना है. मायावती ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जो भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उन पर पार्टी के लोग जरूर अमल करें.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: सदर के हर घर से कोरोना का सैंपल लेगा स्वास्थ्य विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.