लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर ईवीएम को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. मायावती ने ट्वीट में कहा कि सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आम जनता पूरी तरह से नकार रही है. नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस-प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से और ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबाकर धांधली से चुनाव जीतना चाहती है.
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि यदि देश के लोकतंत्र में आम जनता की आस्था को बचाए रखना है तो फिर चुनाव आयोग की यह संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन बातों को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लें और तत्काल आवश्यक उपाय करें, ताकि अगले सभी चरण के चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो सके. पिछली बार भाजपा को पहले चरण की इन सभी आठ लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी. वहीं गठबंधन होने के बाद सपा-बसपा को यह उम्मीद है कि इस बार बीजेपी को वह करारी मात दे सकते हैं, लेकिन मायावती का यह ट्वीट दूसरी तरफ भी इशारा करता है.
दरअसल, चुनावी विश्लेषक यह मानते रहे हैं कि अगर पश्चिम उत्तर प्रदेश के पहले और दूसरे चरणों में जिन पार्टियों को बढ़त मिलती है. उन्हें आगे के चरणों में भी लाभ मिलता है. रुझान को देखते हुए अन्य चरणों के मतदाता मतदान करते हैं. इसलिए सभी दलों का यह प्रयास रहता है कि रुझान उनके पक्ष में बताया जाए और दिखे भी, ताकि आगे के चरणों में होने वाले चुनाव में उन्हें लाभ मिल सके.