लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है. गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश रिकार्ड की गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बिल्कुल सूखा रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ में गुरुवार को आसमान साफ रहा तथा तेज धूप निकली मौसम में नमी होने तथा तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी शुरू हो गई. अधिकतम तापमान में गुरुवार को भी एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.