लखनऊः मौलाना सैफ अब्बास ने मांग की है कि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और शहनजफ इमामबाड़े में स्पेशल ड्यूटी लगाकर इस तरह के काम करने वालों पर रोकलगाई जाए. शुक्रवार को वायरल हुए इस वीडियो में एक युवती मास्क लगाकर नाचती हुई नजर आ रही है. हालांकि ये वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. तीस सेकेंड के इस वीडियो में जैकेट पहनी युवती गाने की धुन पर थिरकती नजर आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो से विवाद खड़ा हो गया है.
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसनाक है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आए हैं. जिसमें अश्लील हरकतें हो रही हैं और नाच गानों पर वीडियो बनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- IAS इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो वायरल, आमिर और शाहरुख का है जिक्र
मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हमने हर बार जिला प्रशासन को अवगत कराया है कि यह पर्यटन स्थल नहीं धर्मस्थल है. यहां की पवित्रता को भंग नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन अफसोस वक्त-वक्त पर इस तरह के कृत्य सामने आते हैं. जिससे समुदाय में रोष व्याप्त हो रहा है. मौलाना ने कहा कि कौम के लोग अक्सर प्रशासन से मिलते हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मौलाना ने इस महिला के खिलाफ कारवाई की मांग की है. इसके साथ ही कुछ लोगों की स्पेशल डयूटी लगाकर इस कृत्य पर लगाम लगाने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें- महिला को रास्ते में रोक कर किया छेड़छाड़, कपड़े उतारे और वीडियो बनाया, सपा के पूर्व विधायक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज