लखनऊ: मुस्लिम स्कॉलर और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व मेंबर मौलाना सलमान नदवी को दारुल उलूम नदवातुल उलमा से उम्र का हवाला देकर रिटायर कर दिया गया. इसके बाद मौलाना सलमान नदवी ने बोर्ड पर अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए इसको अपने खिलाफ एक साजिश करार दिया है. मौलाना सलमान नदवी ने नदवा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें - सीएम साहब के चाय-नाश्ते के खर्च का ये रहा ब्योरा, RTI से मिली जानकारी
वह अपने बयानों में तल्ख लहजे में बोर्ड के अध्यक्ष और नदवे क सरपरस्त मौलाना राबे हसनी नदवी को टीवी चैनल पर लाईव डिबेट करने के लिए चैलेंज कर रहे थे. मौलाना सलमान नदवी इससे पहले भी बोर्ड की मुखालफत करते रहे है और वर्ष 2018 में उन्हें अयोध्या विवाद में बयानबाजी और शरीयत में मस्जिद की जगह को शिफ्ट करने की बात करने पर निकाला जा चुका है. जिसके बाद आज उन्हें 65 साल की उम्र में इस्लामिक शिक्षण संस्थान नदवा कालेज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.