लखनऊ: भड़काऊ भाषण और अक्सर विवादों में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ जमीअत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. जमीअत के महासचिव और पूर्व सांसद मौलाना मेहमूद मदनी ने पत्र लिखकर यति नरसिंहानंद सरस्वती पर NSA की कार्यवाही करने की मांग की है. नरसिंहानंद सरस्वती पर पिछले दिनों पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धर्म विशेष की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें : जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक डॉक्टर बंसल की हत्या का एसटीएफ ने किया खुलासा
नाराज़ लोगों ने स्वामी पर कार्यवाही की मांग की
जमीअत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने बयान से धर्म विशेष की भावनाएं आहत की हैं. इसके चलते कई जगहों पर नाराज़ लोगों ने स्वामी पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुकदमे दर्ज करवाए है. कार्यवाही न होने के चलते ऐसे लोग लगातार समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहे हैं. मेहमूद मदनी ने पीएम मोदी से जल्द से जल्द यति नरसिंहानंद सरस्वती पर रासुका लगाने की मांग की है और ऐसे लोग जो समाज में सांप्रदायिकता फैला रहे उन पर लगाम लगाने की भी मांग उठाई है.