लखनऊ: अयोध्या विवाद मसले पर जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ सकता है. जहां एक तरफ सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लगी है, वहीं कोर्ट के फैसले से पहले देश की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान मुसलमानों से खास अपील करने का ऐलान किया गया है. वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमे की नामाज में मस्जिद से अमन और भाईचारा कायम रखने और देश के संविधान के साथ कानून और कोर्ट पर पूरा भरोसा रखने की अपील की है.
मौलाना खालिद रशीद ने की अपील
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि अयोध्या मसले पर फैसला बहुत ही जल्द आने की उम्मीद है. अयोध्या का मसला बहुत ही संवेदनशील और बड़ा मसला है. इस पर न केवल मुल्क की बल्कि अन्य देशों की भी निगाहें हैं. लिहाजा मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आये उसका हर शख्स स्वागत करे और अमन चैन कायम रखे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: योगी सरकार ने दिया दीये जलाने का आदेश, मौलाना ने जताया ऐतराज
देश के संविधान और कानून पर रखें भरोसा
मौलाना ने कहा कि सभी मस्जिदों के जिम्मेदार और इमाम से गुजारिश है कि वह जुमे की नामाज में अवाम से अपील करें कि किसी भी तरह से डर और खौफजदा होने की जरूरत नहीं है. देश के कानून और संविधान पर भरोसा रखें और जो भी फैसला आए उसका स्वागत करें. मौलाना ने अपील की कि न किसी तरह का जश्न मनाया जाए और न ही किसी तरह की नारेबाजी या प्रदर्शन किया जाए.