लखनऊ: पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे में निर्दोष और निहत्थे हजारा शिया संप्रदाय के लोगों के नरसंहार की मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने निंदा की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान में हजारा शिया समुदाय के लोगों के कत्ले आम और नरसंहार को रोकने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान में हजारा शिया लोगों के संगठित नरसंहार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. इस संबंध में पाकिस्तान सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए.
पाकिस्तान में आतंकवादी तकफीरी समूह हैं स्वतंत्र'
वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने इसे लेकर पाकिस्तान सरकार के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में हजारा शियाओं का नरसंहार किया जा रहा है. शिया वहां सुरक्षित नहीं हैं,आये दिन हत्याएं और अपहरण बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान में आतंकवादी तकफीरी समूह स्वतंत्र हैं और उन्हें सरकारी सरपरस्ती हासिल है इसलिए वे अन्य संप्रदायों और दुसरे अकीदे के लोगों का नरसंहार कर रहे हैं.
'आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करे पाकिस्तान सरकार'
मौलाना ने पाकिस्तान सरकार से हजारा शिया लोगों के कत्ल में शामिल सभी आतंकवादियों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सदा देने और शिया लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और सभी मानवाधिकार संगठनों से पाकिस्तान में हुए शिया लोगों के नरसंहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान सरकार को हजारा शियाओं के नरसंहार पर जांच के लिये कहे और आतंकवादी समूहों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव डाला जाए. साथ ही हजारों शियाओं की हत्या में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई को सुनिश्चित बनाया जाए.