ETV Bharat / state

मऊ डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रिवर्ट, सरकारी धन की होगी रिकवरी - प्रबंध निदेशक संजय कुमार

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने आगरा क्षेत्र के फाउंड्री नगर डिपो के तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके सिंह को रिवर्ट कर दिया है. उन पर निगम को हानि पहुंचाने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:03 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने आगरा क्षेत्र के फाउंड्री नगर डिपो के तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके सिंह को रिवर्ट कर दिया है. उन पर निगम को हानि पहुंचाने का आरोप है. सरकारी धन की रिकवरी उनके वेतन व देयकों से किए जाने के आदेश भी जारी किए हैं.


एमडी संजय कुमार ने बताया कि पीके सिंह ने आगरा के फाउंड्री नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर रहते हुए अपात्र कर्मचारियों का विशेष अवकाश स्वीकृत कर निगम को कुल 3,44,894 करोड़ रुपए की हानि पहुंचाई. बिजली घर बस स्टेशन के प्रसाधन के लैवेट्री ब्लॉक से 1,39,840 रुपए जमा न कराकर निगम को कुल 4,87,784 की हानि पहुंचाई, जिसकी वसूली उनके वेतन व देयकों से की जाएगी. एमडी परिवहन निगम ने बताया कि पीके सिंह ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की, साथ ही उनके कार्य में लापरवाही बरतने और मनमर्जी से कार्य करने के कारण निगम के प्रतिफल में 171.06 लाख रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने बताया कि पीके सिंह को इसके चलते मौजूदा पद से एक पद निम्न अवनति के आदेश जारी किए गए हैं. एमडी के इस सख्त कदम के बाद अब परिवहन निगम के अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

यह भी पढ़ें : नेशनल हेल्थ मिशन में 17291 पदों पर होगी भर्ती, ये है प्रक्रिया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने आगरा क्षेत्र के फाउंड्री नगर डिपो के तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके सिंह को रिवर्ट कर दिया है. उन पर निगम को हानि पहुंचाने का आरोप है. सरकारी धन की रिकवरी उनके वेतन व देयकों से किए जाने के आदेश भी जारी किए हैं.


एमडी संजय कुमार ने बताया कि पीके सिंह ने आगरा के फाउंड्री नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर रहते हुए अपात्र कर्मचारियों का विशेष अवकाश स्वीकृत कर निगम को कुल 3,44,894 करोड़ रुपए की हानि पहुंचाई. बिजली घर बस स्टेशन के प्रसाधन के लैवेट्री ब्लॉक से 1,39,840 रुपए जमा न कराकर निगम को कुल 4,87,784 की हानि पहुंचाई, जिसकी वसूली उनके वेतन व देयकों से की जाएगी. एमडी परिवहन निगम ने बताया कि पीके सिंह ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की, साथ ही उनके कार्य में लापरवाही बरतने और मनमर्जी से कार्य करने के कारण निगम के प्रतिफल में 171.06 लाख रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने बताया कि पीके सिंह को इसके चलते मौजूदा पद से एक पद निम्न अवनति के आदेश जारी किए गए हैं. एमडी के इस सख्त कदम के बाद अब परिवहन निगम के अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

यह भी पढ़ें : नेशनल हेल्थ मिशन में 17291 पदों पर होगी भर्ती, ये है प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.