ETV Bharat / state

Lucknow University में आज से शुरू होगी परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया, जानिए कब तक भर सकते हैं ऑनलाइन फार्म

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो रही है.

ो
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:02 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. मंगलवार से विश्वविद्यालय के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 'परास्नातक विषयों के अलावा विश्वविद्यालय इस बार डिग्री कॉलेजों में संचालित बीपीएड, एमपीएड व एमएड विषयों की करीब पांच हजार सीटों पर आवेदन लेगा.' लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'पीजी विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देना होगा. परास्नातक के प्रोफेशनल विषयों, बीपीएड, एमपीएड और एमएड में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1600 प्रवेश शुल्क व एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को ₹800 प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.'

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'परास्नातक विषय में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही विद्यार्थी अपने संबंधित विषय में प्रवेश के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस बार अपने यहां प्रवेश से पहले विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर लिंक पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए हर विद्यार्थी को ₹100 पंजीकरण फीस के तौर पर देना होगा. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार पंजीकरण कराने के बाद विद्यार्थी एडमिशन पेज पर जाकर पीजी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.'

इन बातों का रखें ध्यान : प्रॉ. डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'परास्नातक विषयों में प्रवेश फार्म भरते समय विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश फार्म में एलयूआरएन पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय अपनी फोटो की स्कैन काॅपी व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर होना अनिवार्य है. इसके अलावा प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा होगी. प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी विद्यार्थी ने आवेदन करते समय एक बार फीस जमा कर दी है और उसके पैसे कट गए हैं और कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है तो विद्यार्थी अगले 72 घंटे तक फीस नहीं जमा करें. 72 घंटों बाद पहले जमा हुई फीस की स्थिति का पता लग जाएगा. अगर पैसा जमा हो गया होगा तो विद्यार्थी को मैसेज प्राप्त हो जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 संपर्क कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : 2030 तक दो ट्रिलियन यूएस डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य में यूपी के निर्यातक दिखाएंगे दम

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023-24 के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है. मंगलवार से विश्वविद्यालय के परास्नातक विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 'परास्नातक विषयों के अलावा विश्वविद्यालय इस बार डिग्री कॉलेजों में संचालित बीपीएड, एमपीएड व एमएड विषयों की करीब पांच हजार सीटों पर आवेदन लेगा.' लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'पीजी विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹500 फीस देना होगा. परास्नातक के प्रोफेशनल विषयों, बीपीएड, एमपीएड और एमएड में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1600 प्रवेश शुल्क व एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को ₹800 प्रवेश शुल्क जमा करना होगा.'

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'परास्नातक विषय में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही विद्यार्थी अपने संबंधित विषय में प्रवेश के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस बार अपने यहां प्रवेश से पहले विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर लिंक पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए हर विद्यार्थी को ₹100 पंजीकरण फीस के तौर पर देना होगा. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि एक बार पंजीकरण कराने के बाद विद्यार्थी एडमिशन पेज पर जाकर पीजी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.'

इन बातों का रखें ध्यान : प्रॉ. डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'परास्नातक विषयों में प्रवेश फार्म भरते समय विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश फार्म में एलयूआरएन पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय अपनी फोटो की स्कैन काॅपी व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर होना अनिवार्य है. इसके अलावा प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा होगी. प्रवक्ता ने कहा कि अगर किसी विद्यार्थी ने आवेदन करते समय एक बार फीस जमा कर दी है और उसके पैसे कट गए हैं और कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है तो विद्यार्थी अगले 72 घंटे तक फीस नहीं जमा करें. 72 घंटों बाद पहले जमा हुई फीस की स्थिति का पता लग जाएगा. अगर पैसा जमा हो गया होगा तो विद्यार्थी को मैसेज प्राप्त हो जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 संपर्क कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : 2030 तक दो ट्रिलियन यूएस डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य में यूपी के निर्यातक दिखाएंगे दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.