लखनऊ : मोहनलालगंज इलाके के अतरौली गांव में मंगलवार की शाम थर्माकोल और मोमबत्ती की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कई बार तेज धमाके भी हुए. फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं. पुलिस और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. कई घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस ने एहतियातन आसपास के कई मकानों को खाली करा लिया है.
पैराशूट गुब्बारा गिरने से लगी आग : लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अतरौली इलाके में राज इंडस्ट्री फैक्ट्री है. यहां थर्माकोल और मोमबत्ती का निर्माण किया जाता है. फैक्ट्री ओमेक्स सिटी निवासी रामेश्वर द्विवेदी की है. पुलिस के अनुसार शाम करीब साढ़े छह बजे एक पैराशूट गुब्बारा फैक्ट्री में गिर गया. इससे फैक्ट्री में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
फैक्ट्री का बॉयलर भी फट गया : स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पीजीआई, सरोजिनी नगर और आलमबाग फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया है. मौके पर 10 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. इलाके में भीषण जाम लगने के कारण टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने के कारण आसपास के इलाके को भी खाली कराया गया है. फैक्ट्री के अंदर 2 से 3 बड़े धमाके भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा में जूता फैक्ट्री और शराब की दुकान में पूजा के दीपक से लगी आग, लाखों का माल खाक
दुकान में आग लगने से 5 सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, लोग जान बचाकर भागे