लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब सक्रिय हो गया है. परिवहन निगम के अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ ही यात्रियों को भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. आलमबाग बस स्टेशन पर आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग और चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मियों को मास्क बांटे और उन्हें किस तरह से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है इसे लेकर जागरूक भी किया.
- आलमबाग बस टर्मिनल पर और बस स्टेशन कार्यशाला में यात्रियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए मास्क वितरित किए गए.
- करीब 70 कर्मचारियों को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की तरफ से मास्क बांटे गए जिससे वे कोरोनावायरस से बच सकें.
- उन्हें जानकारी दी गई कि अपनी आंखों को न छुएं और मुंह को भी बार-बार टच न करें.
- साबुन से अच्छे तरीके से अपने हाथों को धुलें. इसके अलावा अब रोडवेज के एसी बसों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
- उनमें भी रसायन का छिड़काव किया जा रहा है जिससे यात्री सफर करें तो उन्हें कोरोना वायरस का डर न सताए.
परिवहन निगम के कर्मचारियों को और साथ में यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में हमने जानकारी दी है. साथ ही उनको क्या सावधानी बरतनी चाहिए, उसके बारे में बताया. जितनी अवेयरनेस कर्मचारियों और यात्रियों में फैलेगी उतना इस बीमारी से हम लोग दूर रहेंगे और सेफ रहेंगे.
अमरनाथ सहाय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग डिपो