लखनऊ: इस गर्मी के सीजन में काफी लोगों का विवाह होना था लेकिन लॉक डाउन के कारण कई लोगों ने अपना विवाह स्थगित कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए विवाह कर भी लिया. ऐसे ही एक जोड़े ने शहर के मलिहाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह किया.
शारीरिक दूरी का पालन
मलिहाबाद कस्बा स्थित श्री गोपेश्वर गोशाला में चिंताहरण हनुमान मंदिर में सतीश गुप्ता और राधा का विवाह कराया गया. विवाह समाज सेवक संजीव गर्ग और तहसीलदार निखिल शुक्ल की मौजूदगी में शारीरिक दूरी का पूर्णतया पालन करते हुए संपन्न कराया गया.
समाजसेवी से मांगी मदद
समाजसेवी संजीव गर्ग ने बताया कि यह विवाह 7 मई को होना सुनिश्चित हुआ था, लेकिन पीएम मोदी की ओर से लॉक डाउन का आदेश पारित कर दिया गया जिस वजह से तय समय पर विवाह संपन्न नहीं हो सका था. लड़की पक्ष के लोग मदद के लिए मेरे पास पहुंचे थे. जिसके बाद मेरी ओर से पुलिस प्रशासन से बात की गई और विवाह संपन्न कराया गया. जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए तहसीलदार निखिल शुक्ल पहुंचे थे.