ETV Bharat / state

बुधवार से पूरे देश में मोहर्रम का आगाज़, 20 अगस्त को मनाया जाएगा यौम-ए-आशूरा

आज सोमवार को चांद नजर नहीं आया. ऐसे में अब बुधवार को पहली मोहर्रम होगी. मरकजी चांद कमेटी फिरंगी महल और शिया चांद कमेटी ने सोमवार देर शाम चांद के दीदार न होने पर यह एलान किया.

मुहर्रम
मुहर्रम
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 9:28 PM IST

लखनऊ : इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना और पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के गम में मनाया जाने वाला मोहर्रम का आगाज़ बुधवार से होगा. सोमवार देर शाम शिया और सुन्नी चांद कमेटियों ने मोहर्रम का चांद नहीं नज़र आने की तज़दिक की. यौमे आशूरा 20 अगस्त को मनाया जाएगा.

सोमवार देर शाम राजधानी लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी फिरंगी महल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने चांद नहीं नज़र आने के साथ मोहर्रम की पहली तारीख का ऐलान किया. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यौमे आशूर 20 अगस्त को मनाया जाएगा.

सोमवार को वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आवाम के नाम वीडियो संदेश जारी कर कहा कि अभी भी कोविड प्रोटोकॉल लागू है और संक्रमण दोबारा से बढ़ रहे हैं इसलिए प्रोटोकॉल का पालन हम सबको करना है और कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं करनी है.

मौलाना ने कहा कि तीसरी लहर के खतरें को देखते हुए किसी भी जगह भीड़ इखट्टा न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. मौलाना ने बताया कि हर वर्ष ईदगाह में होने वाले जलसों को इस वर्ष रद्द कर दिया गया है और ऑनलाइन उनका प्रसारण इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के पेज पर किया जाएगा.

हर वर्ष मोहर्रम के चांद के दीदार होने के बाद से ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से इस्लामिक जलसो का आयोजन किया जाता है. इन जलसों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लखनऊ और आस-पास के इलाकों से शिरकत करते हैं.

मौलाना खालिद रशीद की सरपरस्ती में होने वाले इन जलसों में प्रदेश के कई उलमा भी हर वर्ष शरीक होते हैं. कोरोना महामारी और तीसरी लहर की दस्तक के चलते इस वर्ष यह जलसे मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने रद्द कर दिए हैं और इस बार ऑनलाइन ही जलसों को प्रसारित किया जाएगा.

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों संग की मीटिंग

राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मोहर्रम को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर नज़र आ रही है. प्रदेशभर में पुलिस के अफसर आम जनता के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर रहे हैं. वहींस हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सतर्क हो गए है,

सोमवार शाम पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने शहर के सभी अधिकारियों संग पुलिस लाइन में मीटिंग की. इस दौरान कमिश्नर ने सभी से अपने थाना क्षेत्रों और सर्किलों में पैदल गश्त के साथ फ्लैग मार्च और असामजिक तत्वों पर लगाम लगाने और तुरंत कारवाई करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- मोहर्रम सर्कुलर पर विवाद: शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की

लखनऊ : इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना और पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के गम में मनाया जाने वाला मोहर्रम का आगाज़ बुधवार से होगा. सोमवार देर शाम शिया और सुन्नी चांद कमेटियों ने मोहर्रम का चांद नहीं नज़र आने की तज़दिक की. यौमे आशूरा 20 अगस्त को मनाया जाएगा.

सोमवार देर शाम राजधानी लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी फिरंगी महल के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद ने चांद नहीं नज़र आने के साथ मोहर्रम की पहली तारीख का ऐलान किया. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यौमे आशूर 20 अगस्त को मनाया जाएगा.

सोमवार को वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आवाम के नाम वीडियो संदेश जारी कर कहा कि अभी भी कोविड प्रोटोकॉल लागू है और संक्रमण दोबारा से बढ़ रहे हैं इसलिए प्रोटोकॉल का पालन हम सबको करना है और कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं करनी है.

मौलाना ने कहा कि तीसरी लहर के खतरें को देखते हुए किसी भी जगह भीड़ इखट्टा न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. मौलाना ने बताया कि हर वर्ष ईदगाह में होने वाले जलसों को इस वर्ष रद्द कर दिया गया है और ऑनलाइन उनका प्रसारण इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के पेज पर किया जाएगा.

हर वर्ष मोहर्रम के चांद के दीदार होने के बाद से ईदगाह लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से इस्लामिक जलसो का आयोजन किया जाता है. इन जलसों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग लखनऊ और आस-पास के इलाकों से शिरकत करते हैं.

मौलाना खालिद रशीद की सरपरस्ती में होने वाले इन जलसों में प्रदेश के कई उलमा भी हर वर्ष शरीक होते हैं. कोरोना महामारी और तीसरी लहर की दस्तक के चलते इस वर्ष यह जलसे मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद ने रद्द कर दिए हैं और इस बार ऑनलाइन ही जलसों को प्रसारित किया जाएगा.

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों संग की मीटिंग

राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में मोहर्रम को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर नज़र आ रही है. प्रदेशभर में पुलिस के अफसर आम जनता के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर रहे हैं. वहींस हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सतर्क हो गए है,

सोमवार शाम पुलिस कमिश्नर डी.के ठाकुर ने शहर के सभी अधिकारियों संग पुलिस लाइन में मीटिंग की. इस दौरान कमिश्नर ने सभी से अपने थाना क्षेत्रों और सर्किलों में पैदल गश्त के साथ फ्लैग मार्च और असामजिक तत्वों पर लगाम लगाने और तुरंत कारवाई करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- मोहर्रम सर्कुलर पर विवाद: शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की

Last Updated : Aug 9, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.