ETV Bharat / state

होली के लिए सज गए बाजार, बच्चों के लिए आई रंग-बिरंगी पिचकारी

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:53 AM IST

इस बार होली का पर्व 29 मार्च को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर राजधानी के बाजारों में तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है. बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों के लिए ग्राहक आने लगे हैं. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में उत्साह कम ही दिखाई दे रहा है.

होली के लिए सज गए बाजार
होली के लिए सज गए बाजार

लखनऊ: होली का त्योहार नजदीक है. इसको लेकर राजधानी के बाजार में काफी दुकानें सज गई हैं. बहुत सारी रंग बिरंगी पिचकारी आई है, जो बच्चों को बेहद पसंद आएगी. बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की पूछताछ के लिए ग्राहक आने लगे हैं. हालांकि, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में उत्साह कम ही दिखाई दे रहा है. वहीं दुकानदार अगले हफ्ते से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

होली के लिए सज गए बाजार

बाजार में है रौनक
इस बार होली का पर्व 29 मार्च को मनाया जाएगा, इसकी तैयारी को लेकर बाजार में तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है. जहां दुकानदार पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारी को खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है. हालांकि दुकानदार का कहना है कि, पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है.

होली के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी
बच्चों के लिए पिचकारी खरीदने आई ग्राहक रितु ने बताया कि, होली के ही समय पिछले साल कोरोना का पहला मरीज मिला था. जिसकी वजह से कहीं न कहीं होली मनाते समय कोरोना वायरस को लेकर भी एक अजीब सा डर था. लेकिन, इस बार दोनों साल का कोटा पूरा करना है. साथ ही साथ हमें यह याद रखना है कि, कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. इसलिए जरूरी है कि, होली तो हम खेले और साथ में सावधानी भी जरूर बरतें.

होली के लिए सज गए बाजार.
होली के लिए सज गए बाजार.

इसे भी पढ़ें-इस होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का इस्तेमाल, बदल जाएगी किस्मत

मुनाफे की गुंजाइश कम
अमीनाबाद में दुकानदार विनोद सोनकर ने बताया कि पिछले साल होली के 1 हफ्ते पहले काफी भीड़ थी. लोग बच्चों के लिए पिचकारी लेने भी आ रहे थे. इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग दुकान में पिचकारी खरीदने नहीं आ रहे हैं. हर साल कम से कम 60 हजार का मुनाफा हो जाता था, लेकिन इस बार गुंजाइश कम लग रही है.

मार्केट में आया रंगों का सिलेंडर
आईटी चौराहे के पास पिचकारी की दुकान लगाएं मुन्ना ने बताया कि, उनकी दुकान में इस बार रंगों वाला सिलेंडर आया है. जिससे तीन कलर के गुलाल हवा में लोग उड़ा सकेंगे. इसके अंदर तीन रंग अलग-अलग भर सकते हैं. जैसे ही इसकी बटन को दबाएंगे सिलेंडर के तीनों खानों से गुलाल हवा में उड़ने लगेगा. इसका दाम ढाई हजार है.

दुकानदार ने बताया कि, पिछले साल सिर्फ एक खाने वाला सिलेंडर आया था. जिससे सिर्फ एक रंग निकल सकता था. लेकिन, बाजार में इसकी मांग को देखते हुए और कुछ ग्राहकों ने इसकी मांग की थी. जिसकी वजह से इस बाजार में 3 खाने वाला सिलेंडर आया है. साथ ही साथ हवा में गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी भी आई है. जो इस बार नयी है.

लखनऊ: होली का त्योहार नजदीक है. इसको लेकर राजधानी के बाजार में काफी दुकानें सज गई हैं. बहुत सारी रंग बिरंगी पिचकारी आई है, जो बच्चों को बेहद पसंद आएगी. बाजारों में दुकानों पर गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामानों की पूछताछ के लिए ग्राहक आने लगे हैं. हालांकि, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लोगों में उत्साह कम ही दिखाई दे रहा है. वहीं दुकानदार अगले हफ्ते से ग्राहकों की भीड़ बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

होली के लिए सज गए बाजार

बाजार में है रौनक
इस बार होली का पर्व 29 मार्च को मनाया जाएगा, इसकी तैयारी को लेकर बाजार में तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है. जहां दुकानदार पर्व को भुनाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारी को खरीदने को लेकर उत्साह बना हुआ है. हालांकि दुकानदार का कहना है कि, पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है.

होली के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी
बच्चों के लिए पिचकारी खरीदने आई ग्राहक रितु ने बताया कि, होली के ही समय पिछले साल कोरोना का पहला मरीज मिला था. जिसकी वजह से कहीं न कहीं होली मनाते समय कोरोना वायरस को लेकर भी एक अजीब सा डर था. लेकिन, इस बार दोनों साल का कोटा पूरा करना है. साथ ही साथ हमें यह याद रखना है कि, कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. इसलिए जरूरी है कि, होली तो हम खेले और साथ में सावधानी भी जरूर बरतें.

होली के लिए सज गए बाजार.
होली के लिए सज गए बाजार.

इसे भी पढ़ें-इस होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का इस्तेमाल, बदल जाएगी किस्मत

मुनाफे की गुंजाइश कम
अमीनाबाद में दुकानदार विनोद सोनकर ने बताया कि पिछले साल होली के 1 हफ्ते पहले काफी भीड़ थी. लोग बच्चों के लिए पिचकारी लेने भी आ रहे थे. इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग दुकान में पिचकारी खरीदने नहीं आ रहे हैं. हर साल कम से कम 60 हजार का मुनाफा हो जाता था, लेकिन इस बार गुंजाइश कम लग रही है.

मार्केट में आया रंगों का सिलेंडर
आईटी चौराहे के पास पिचकारी की दुकान लगाएं मुन्ना ने बताया कि, उनकी दुकान में इस बार रंगों वाला सिलेंडर आया है. जिससे तीन कलर के गुलाल हवा में लोग उड़ा सकेंगे. इसके अंदर तीन रंग अलग-अलग भर सकते हैं. जैसे ही इसकी बटन को दबाएंगे सिलेंडर के तीनों खानों से गुलाल हवा में उड़ने लगेगा. इसका दाम ढाई हजार है.

दुकानदार ने बताया कि, पिछले साल सिर्फ एक खाने वाला सिलेंडर आया था. जिससे सिर्फ एक रंग निकल सकता था. लेकिन, बाजार में इसकी मांग को देखते हुए और कुछ ग्राहकों ने इसकी मांग की थी. जिसकी वजह से इस बाजार में 3 खाने वाला सिलेंडर आया है. साथ ही साथ हवा में गुलाल उड़ाने वाली पिचकारी भी आई है. जो इस बार नयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.