लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसें स्पेयर पार्ट्स के अभाव से जूझ रही हैं. यही वजह कि यात्रियों को रूट पर बसें मिल नहीं रही हैं. इसका खामियाजा यात्रियों के साथ ड्राइवर-कंडक्टरों को भी उठाना पड़ रहा है. क्योंकि संविदा कर्मियों का वेतन बसों के संचालन के आधार पर ही मिलता है. वहीं, हाल ही में 11 दिन से खड़ी एक जनरथ बस के डिपो में खड़े होने पर सेवा प्रबंधक को हटा दिया गया, लेकिन कई डिपो में तमाम बसें खड़ी हैं.
मेंटेनेंस के अभाव में रोडवेज बसें कार्यशाला में ही खड़ी रह जाती हैं जबकि इन बसों का संचालन सड़क पर होकर यात्रियों को राहत देना है. कोरोना काल के दौरान स्पेयर पार्ट्स के लिए कोई पेमेंट जारी न होने के चलते सेवा प्रबंधकों के पास पार्ट्स खरीदने के लिए फंड नहीं है. यही वजह है कि डिपो से बसें बाहर निकल पाने में असमर्थ हैं. खास बात यह है कि इन बसों में तमाम ऐसी बसें हैं जिनमें सिर्फ 500 से लेकर 1000 रुपये तक ही मेंटेनेंस पर खर्च होने हैं, लेकिन इतना भी पैसा वर्कशॉप को नहीं दिया जा रहा है. लखनऊ समेत प्रदेशभर की कार्यशालाओं की यही स्थिति है.
इसे भी पढ़ें-एक लाख रुपये व बुलेट न मिलने पर फोन पर दिया तीन तलाक...पढ़िए पूरी खबर
गौरतलब है कि बता दें कि अवध डिपो की एक जनरथ बस 11 दिन से सिर्फ 1000 रुपये की वजह से डिपो में खड़ी रही. जिससे यात्रियों को दिक्कत होने के साथ रोडवेज को नुकसान हुआ और चालक परिचालक के किलोमीटर पूरे नहीं हो सके. इसके बाद लखनऊ रीजन के कार्यशाला सेवा प्रबंधक विक्रमजीत को हटा दिया गया.
उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष रूपेश कुमार का कहना है कि परिवहन निगम प्रबंधन बसों के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ ही रुपये के लिए बसें डिपो में खड़ी हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को दिक्कत तो होती है रोडवेज के संविदा चालक परिचालकों के सामने वेतन की समस्या खड़ी हो जाती है. आलम यह है कि बसें खराब होने पर ड्राइवर कंडक्टर अपनी जेब से पैसा खर्च करते हैं. जिससे कम से कम उनके किलोमीटर पूरे हो जाएं और उनका महीने के आखिर में वेतन बन सके. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस तरफ विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए और समय पर स्पेयर पार्ट्स खरीद कर बसों को मेंटेन किया जा सके.