लखनऊ: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेन्ट्रल खंड पर पोखराया-मलासा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य कराया जाएगा. नॉन-इंटरलाॅक कार्य के कारण कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी और कई का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है. इससे यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- लखनऊ जंक्शन से 28 सितम्बर को रवाना होने वाली 01804 लखनऊ जंक्शन झांसी दैनिक स्पेशल ट्रेन
- हैदराबाद से 24 सितम्बर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन
- गोरखपुर से 26 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
- अहमदाबाद से 24 सितम्बर को रवाना होने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
- दरभंगा से 27 सितम्बर को रवाना होने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
- झांसी से 28 सितम्बर को चलने वाली 01803 झांसी-लखनऊ जं. दैनिक स्पेशल ट्रेन
- छपरा से 21 सितम्बर को रवाना होने वाली 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन
- गोरखपुर से 21 और 28 सितम्बर को चलने वाली 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 और 29 सितम्बर को चलने वाली 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- लखनऊ जंक्शन से 22 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते संचालित होगी.
- लखनऊ जंक्शन से 23 सितम्बर को चलने वाली 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते संचालित होगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22, 25 और 27 सितम्बर को चलने वाली 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टूण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
- यशवन्तपुर से 23 सितम्बर को चलने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते संचालित होगी.
- गोरखपुर से 28 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन बदले मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलेगी.
- पनवेल से 22, 24, 25 और 27 सितम्बर को चलने वाली 05066 पनवेल-गोरखपुर सप्ताह में पांच दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
- गोरखपुर से 28 सितम्बर को चलने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-टूण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23 सितम्बर को रवाना होने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग झांसी-आगरा कैंट-टूण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते संचालित होगी.
- पुणे से 21 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते संचालित होगी.