ETV Bharat / state

लाखों-करोड़ों वर्षों के इतिहास का गवाह है यह संग्रहालय, आप भी जानें... - education news

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के संग्रहालय में हजारों साल के इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है. इस संग्राहलय में नैमिषारण्य के तीर्थ की ऐतिहासिक प्रमाणिकता के साथ भी मौजूद है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 5:25 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के संग्रहालय (Museum) में इतिहास के कई अनकहे किस्से कैद हैं. यहां न केवल आपको इंसान के हजारों साल पुराने इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा बल्कि नैमिषारण्य के तीर्थ की ऐतिहासिक प्रमाणिकता के साथ भी मौजूद है. यह म्यूजियम इस बात का गवाह है कि उत्तर प्रदेश की भूमि कैसे लाखों-करोड़ों वर्षों के इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है. विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष पीयूष भार्गव बताते हैं कि वर्ष 1974-75 में इस संग्रहालय की नींव रखी गई थी.

प्रो. पीयूष भार्गव, लखनऊ विश्वविद्यालय.


जानिए म्यूजियम में क्या कुछ है खास
पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वीएन श्रीवास्तव के कार्यकाल में किया किया गया था. यह संग्रहालय मुख्य रूप से एक अध्ययन संग्रहालय या स्टडी म्यूजियम है. यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए विभिन्न आर्टीफेक्ट्स पुराअवशेष का संग्रह किया गया है. जिसमें कुछ प्लास्टर कास्ट मेटेरियल है और कुछ विभिन्न पूरा स्थलों से उत्खनित पुरावशेष है. प्रो. पीयूष भार्गव ने बताया कि इस संग्रहालय में निम्न पुरापाषाण काल से मध्यकाल तक के विभिन्न अवशेषों को प्रदर्शित किया गया है. लगभग 3000 वर्ष पूर्व तक की सामग्रियां प्राप्त हुई हैं. इनमें मृदभांड और अन्य पूरा अवशेष सम्मिलित हैं, यह सभी इतिहास के विभिन्न पक्षों को प्रदर्शित करते हैं. उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोग पाषाण युग को एक साथ ही प्रयोग करते हैं, जबकि पुरातत्व में यह विभिन्न भागों में विभाजित है. जैसे पुरापाषाण काल के ही तीन भाग निम्न पुरापाषाण काल, मध्य पुरापाषाण काल और उच्च पुरापाषाण काल है. इसके बाद मध्य पाषाण काल, नवपाषाण काल और ताम्र पाषाण काल है. इन सभी से संबंधित उपकरण इस संग्रहालय में प्रदर्शित हैं.

नैमिषारण्य के उत्खनन से प्राप्त मृदभांड रखे गए हैं
प्रो. पीयूष भार्गव ने बताया कि इस संग्राहलय में हड़प्पा कालीन, मौर्य, शुंग, कुषाण, गुप्त, पूर्व मध्य और मध्य काल से संबंधित अवशेष छात्रों के अध्ययन की सुविधा के लिए प्रदर्शित किए गए हैं. इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच के पिरवितनी शरीफ, उन्नाव जनपद के संचानकोट और सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य के उत्खनन से प्राप्त मृदभांड और पुरावशेष रखे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-घर में सो रहा युवक हो गया गायब, मिले खून के छींटे


नैमिषारण्य के इन रहस्य को खोलता है यह म्यूजियम
प्रो. पीयूष भार्गव ने साहित्य में यह बताया गया है कि नैमिषारण्य में ही विभिन्न पुराणों की रचना की गई थी. इससे यह स्पष्ट होता है कि इस वन क्षेत्र में उस समय संभवत ऋषि-मुनि निवास करते रहे होंगे. उत्खनन से यहां से शुंग काल और उसके बाद के काल के अवशेष प्राप्त हुए हैं. विशेष बात यह है कि इस उत्खनन में नैमिषारण्य से किसी प्रकार के अस्थि अवशेष प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर रहने वाले लोग शाकाहारी थे. इसका तात्पर्य यह हुआ कि साहित्य में जो उल्लेख पुराणों की रचना स्थान के लिए किया गया है, उसकी पुष्टि यह उत्खनन करता है. क्योंकि अधिकांश पुरास्थलों से अस्थि अवशेष अवश्य प्राप्त होते हैं. ऐसी ही विभिन्न बातें जो वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित होती हैं छात्रों को विभिन्न आर्टीफैक्ट्स के द्वारा बताई एवं समझाई जाती हैं.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के संग्रहालय (Museum) में इतिहास के कई अनकहे किस्से कैद हैं. यहां न केवल आपको इंसान के हजारों साल पुराने इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा बल्कि नैमिषारण्य के तीर्थ की ऐतिहासिक प्रमाणिकता के साथ भी मौजूद है. यह म्यूजियम इस बात का गवाह है कि उत्तर प्रदेश की भूमि कैसे लाखों-करोड़ों वर्षों के इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है. विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष पीयूष भार्गव बताते हैं कि वर्ष 1974-75 में इस संग्रहालय की नींव रखी गई थी.

प्रो. पीयूष भार्गव, लखनऊ विश्वविद्यालय.


जानिए म्यूजियम में क्या कुछ है खास
पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर वीएन श्रीवास्तव के कार्यकाल में किया किया गया था. यह संग्रहालय मुख्य रूप से एक अध्ययन संग्रहालय या स्टडी म्यूजियम है. यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए विभिन्न आर्टीफेक्ट्स पुराअवशेष का संग्रह किया गया है. जिसमें कुछ प्लास्टर कास्ट मेटेरियल है और कुछ विभिन्न पूरा स्थलों से उत्खनित पुरावशेष है. प्रो. पीयूष भार्गव ने बताया कि इस संग्रहालय में निम्न पुरापाषाण काल से मध्यकाल तक के विभिन्न अवशेषों को प्रदर्शित किया गया है. लगभग 3000 वर्ष पूर्व तक की सामग्रियां प्राप्त हुई हैं. इनमें मृदभांड और अन्य पूरा अवशेष सम्मिलित हैं, यह सभी इतिहास के विभिन्न पक्षों को प्रदर्शित करते हैं. उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोग पाषाण युग को एक साथ ही प्रयोग करते हैं, जबकि पुरातत्व में यह विभिन्न भागों में विभाजित है. जैसे पुरापाषाण काल के ही तीन भाग निम्न पुरापाषाण काल, मध्य पुरापाषाण काल और उच्च पुरापाषाण काल है. इसके बाद मध्य पाषाण काल, नवपाषाण काल और ताम्र पाषाण काल है. इन सभी से संबंधित उपकरण इस संग्रहालय में प्रदर्शित हैं.

नैमिषारण्य के उत्खनन से प्राप्त मृदभांड रखे गए हैं
प्रो. पीयूष भार्गव ने बताया कि इस संग्राहलय में हड़प्पा कालीन, मौर्य, शुंग, कुषाण, गुप्त, पूर्व मध्य और मध्य काल से संबंधित अवशेष छात्रों के अध्ययन की सुविधा के लिए प्रदर्शित किए गए हैं. इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच के पिरवितनी शरीफ, उन्नाव जनपद के संचानकोट और सीतापुर जनपद के नैमिषारण्य के उत्खनन से प्राप्त मृदभांड और पुरावशेष रखे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-घर में सो रहा युवक हो गया गायब, मिले खून के छींटे


नैमिषारण्य के इन रहस्य को खोलता है यह म्यूजियम
प्रो. पीयूष भार्गव ने साहित्य में यह बताया गया है कि नैमिषारण्य में ही विभिन्न पुराणों की रचना की गई थी. इससे यह स्पष्ट होता है कि इस वन क्षेत्र में उस समय संभवत ऋषि-मुनि निवास करते रहे होंगे. उत्खनन से यहां से शुंग काल और उसके बाद के काल के अवशेष प्राप्त हुए हैं. विशेष बात यह है कि इस उत्खनन में नैमिषारण्य से किसी प्रकार के अस्थि अवशेष प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर रहने वाले लोग शाकाहारी थे. इसका तात्पर्य यह हुआ कि साहित्य में जो उल्लेख पुराणों की रचना स्थान के लिए किया गया है, उसकी पुष्टि यह उत्खनन करता है. क्योंकि अधिकांश पुरास्थलों से अस्थि अवशेष अवश्य प्राप्त होते हैं. ऐसी ही विभिन्न बातें जो वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित होती हैं छात्रों को विभिन्न आर्टीफैक्ट्स के द्वारा बताई एवं समझाई जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.