लखनऊ: जिले में लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार हुए फर्जी दारोगा आबिद को इंदिरा नगर पुलिस ने जेल तो भेज दिया मगर अभी भी इस मामले में जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि फर्जी दारोगा के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिसके जरिए कई और राज खुल कर सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम फर्जी दारोगा की पहली पत्नी से पूछताछ करने के लिए आजमगढ़ रवाना हो गई.
फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी
थाना प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर अजय त्रिपाठी की मानें तो आरोपी आबिद के पास से फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी भी मिले थे. इस पर नाम मोहम्मद आबिद और आदित्य थे. यानी आरोपी ने दो अलग-अलग आधार कार्ड बनवा रखे थे. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है कि फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए थे. पुलिस यह भी जांच करने में जुटी है कि क्या धर्म परिवर्तन कराकर युवती से निकाह करने के मामले में पहली पत्नी की भूमिका रही है.
इसे भी पढ़ेंः कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल
कमरे पर भेजी टीम
इंस्पेक्टर के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कमरे पर एक टीम भेजी गई थी. टीम ने पड़ोसियों के बयान लिए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि आबिद उर्फ आदित्य के साथ कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'आदित्य' बनकर 'आबिद' ने की तीन शादी, खुद को बताता था इंस्पेक्टर