लखनऊ : महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद उत्तर प्रदेश आने वाले प्रवासी श्रमिकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वजह से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन मुंबई के लिए शनिवार से एक और ट्रेन चलाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन संख्या 05191 गोरखपुर से 24 और 28 अप्रैल को और ट्रेन संख्या 05192 पनवेल से 26 व 30 अप्रैल को गोरखपुर से चलेगी. ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का दोनों दिशाओं से ठहराव होगा.
यह भी पढ़ें : शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति, 50 से ज्यादा लोगों पर पाबंदी
बढ़ाए गए ट्रेनों के फेरे
ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर 28 व 29 अप्रैल को और ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस 30 अप्रैल व एक मई को संचालित की जाएगी. ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुवाडीह-दादर ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए गए हैं.
पुखरायां में ठहरेंगी मुंबई की ट्रेनें
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 अप्रैल को चलकर ट्रेन पुखरायां में रात 9.29 बजे पहुंचकर 9.31 बजे छूटेगी. इसी प्रकार गोरखपुर से 26 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन देर रात 2.41 बजे पुखरायां पहुंचकर 2.43 बजे छूटेगी. अहमदाबाद से दरभंगा और दरभंगा से लोकमान्य तिलक ट्रेन का भी ठहराव पुखरायां में होगा.