ETV Bharat / state

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियार, नकदी और नकली शराब सहित कई बदमाश गिरफ्तार... - Police raid in Siddharthnagar

यूपी पुलिस ने प्रदेश भर में चलाया छापेमारी और चेकिंग अभियान. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई जिलों से अवैध हथियार, नकदी, चोरी किए गए वाहन सहित कई बदमाशों को किया गिरफ्तार.

etv bharat
पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियार, नकदी और नकली शराब सहित कई बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ : आचार संहिता लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस चेकिंग अभियान व छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग छापेमारी व चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा अवैध असलहे, अवैध शराब की खेप, नकदी व चोरी के वाहन बरामद किए हैं.

कासगंज में पुलिस ने की छापेमारी

कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को एक अवैध राइफल, 3 अवैध पोनिया, 10 तमंचे, 5 अधबने तमंचे और बड़ी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रोहतास निवासी उझानी जनपद बदायूं व रामअवतार निवासी नगला भूड़ थाना जैथरा जनपद एटा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

पुलिस में मेरठ में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ ईएनए(ENA) की 70,000 लीटर की खेप पकड़ी है. इससे बनाई जाने वाली नकली शराब की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई ईएनए(ENA) की खेप नकली शराब बनाने के लिए 2 टैंकरों से ले जाई जा रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तर की कमेटी गठन किया गया है.

सिद्धार्थनगर में 8 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस ने 8 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी चोरों में से 4 किशोर हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 बाइक, 1 देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए गए 8 चोरों में से 2 चोर बिहार और 6 सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और सर्विलांस की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया है. ये चोर बिहार से बाइक चुराकर यूपी में व यूपी से बाइक चुराकर बिहार में बेंचते थे.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद जिले में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से प्लास्टिक की 80 केनों में 3,200 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 45 देसी शराब के पौवे बरामद किये. पुलिस के मुताबिक बरामद सामानों की कीमत करीब 40 लाख रुपये हैं.

बुलंदशहर में अवैध शराब बरामद

बुलंदशहर जिले की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. देहात कोतवाली इलाके के एक खंडहर में अवैध फैक्ट्री चलायी जा रही थी. पुलिस ने मौके से 6 निर्मित, 10 अर्धनिर्मित तमंचे, 3 रिवॉल्वर, 1 अधबनी रिवॉल्वर सहित 10 ट्रिगर और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. पुलिस ने इस मामले में हथियार तस्कर धर्मपाल को गिरफ्तार किया है.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आगरा पुलिस चौकन्नी

आगरा जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग मुस्तैद है. पुलिस जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिले के कागारौल थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक समेत 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा और गांजा बरामद किया है.

इसे पढ़ें- क्या जाटलैंड के राजनीतिक समीकरणों से प्रभावित होगा यूपी चुनाव, इस बार किसे नफा और किसे नुकसान

लखनऊ : आचार संहिता लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस चेकिंग अभियान व छापेमारी कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग छापेमारी व चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा अवैध असलहे, अवैध शराब की खेप, नकदी व चोरी के वाहन बरामद किए हैं.

कासगंज में पुलिस ने की छापेमारी

कासगंज जिले के सहावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को एक अवैध राइफल, 3 अवैध पोनिया, 10 तमंचे, 5 अधबने तमंचे और बड़ी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद किया है.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रोहतास निवासी उझानी जनपद बदायूं व रामअवतार निवासी नगला भूड़ थाना जैथरा जनपद एटा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

पुलिस में मेरठ में पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ ईएनए(ENA) की 70,000 लीटर की खेप पकड़ी है. इससे बनाई जाने वाली नकली शराब की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई ईएनए(ENA) की खेप नकली शराब बनाने के लिए 2 टैंकरों से ले जाई जा रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तर की कमेटी गठन किया गया है.

सिद्धार्थनगर में 8 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस ने 8 अन्तर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी चोरों में से 4 किशोर हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 बाइक, 1 देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए गए 8 चोरों में से 2 चोर बिहार और 6 सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और सर्विलांस की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया है. ये चोर बिहार से बाइक चुराकर यूपी में व यूपी से बाइक चुराकर बिहार में बेंचते थे.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद जिले में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से प्लास्टिक की 80 केनों में 3,200 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 45 देसी शराब के पौवे बरामद किये. पुलिस के मुताबिक बरामद सामानों की कीमत करीब 40 लाख रुपये हैं.

बुलंदशहर में अवैध शराब बरामद

बुलंदशहर जिले की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. देहात कोतवाली इलाके के एक खंडहर में अवैध फैक्ट्री चलायी जा रही थी. पुलिस ने मौके से 6 निर्मित, 10 अर्धनिर्मित तमंचे, 3 रिवॉल्वर, 1 अधबनी रिवॉल्वर सहित 10 ट्रिगर और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. पुलिस ने इस मामले में हथियार तस्कर धर्मपाल को गिरफ्तार किया है.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आगरा पुलिस चौकन्नी

आगरा जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग मुस्तैद है. पुलिस जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिले के कागारौल थाना इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक समेत 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा और गांजा बरामद किया है.

इसे पढ़ें- क्या जाटलैंड के राजनीतिक समीकरणों से प्रभावित होगा यूपी चुनाव, इस बार किसे नफा और किसे नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.