लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए चंद दिन ही शेष बचे हैं. इस चुनावी महौल में सोमवार को पूरे प्रदेश में नामांकल का सिलसिल जारी रहा. इस बीच कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
यूपी के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने किया नामांकन
पीलीभीत जिले की बरखेड़ा विधानसभा सीट से सपा ने प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री रहे हेमराज वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने सोमवार को अपने प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.
उन्नाव में कई प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
सोमवार को उन्नाव जिले की पुरवा, सफीपुर, उन्नाव सदर, भगवंत नगर, बांगरमऊ विधानसभा सीटों पर कई प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. जिसमें पुरवा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी उदय राज यादव, सफीपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गौतम, सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह, भगवंत नगर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी बृज किशोर वर्मा और बांगरमऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई ने नामांकन कराया. इसके अलावा बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक श्रीकांत कटियार ने नामांकन किया.
नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बोले- विकास और सुशासन है हमारा मुद्दा
बांदा जिले की सदर विधानसभा-235 सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद मौजूदा विधायक व बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि हम बीजेपी सरकार में कराए गए विकास और सुशासन के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर भी हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लोगों तक पहुंच रहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम किया है.
इसे पढ़ें- कभी मुलायम की सुरक्षा में तैनात थे एसपी बघेल, अब बेटे को देंगे चुनौती...