लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का खेल जारी है. वहीं कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने के लिए विभिन्न दलों के नेता अपनी वर्षों पुरानी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. सोमवार कोयूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के समक्ष बसपा और सपा के कई दिग्गज नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
दरअसल सीतापुर से बसपा की पूर्व सांसद कैसर जहां और उनके पूर्व विधायक पति जास्मीन अंसारी बसपा छोड़कर सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर हाथ का साथ थाम लेंगे. बता दें कि पूर्व सांसद पत्नी और उनके पूर्व विधायक पति जास्मीन अंसारी काफी समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े रहे हैं.
बहुजन समाज पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी के सीतापुर से विधायक रहे रामपाल यादव भी सपाछोड़कर कांग्रेस के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में समर्थन देते हुए नजर आएंगे. रामपाल आज यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.इन बड़े तीन नेताओं के साथ ही भारी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता भी कांग्रेस पार्टी के साथ शामिल हो जाएंगे.