गाजियाबाद: जनपद में फैक्ट्री निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें कई मजदूरों की जान खतरे में आ गई है. दरअसल औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की सेटरिंग का लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिर गया. फैक्ट्री में निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूर इसमें दब गए. दो की मौत हो गई है और अब तक 7 मजदूरों को मलबे से निकाला जा चुका है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है. मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौजूद है.
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के रूप नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां पर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक से सेटरिंग गिर गई. साथ में लेंटर का हिस्सा भी भरभरा कर गिर गया, जिसमें कई मजदूर दब गए. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री का जो निर्माण कार्य चल रहा था, उसमें नियमों को ध्यान में नहीं रखा गया था. पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम भी मौके पर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई है.
पुलिस के अलावा यहां पर प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मौके पर एक बुलडोजर भी मंगवाया गया है, जिससे फैक्ट्री में जो निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रखकर किया गया था, उस निर्माण को गिराया जा रहा है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जाएगी. अगर इसमें जिसकी भी लापरवाही पाई गई, उस पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उधर अस्पताल से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक घायलों में से कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर फिलहाल फैक्ट्री मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया है. उनके बारे में आगे की जानकारी इकट्ठी की जा रही है.
ये भी पढे़ंः Accident in Lucknow : शादी समारोह से लौट रही बोलेरो पुल से गिरी, तीन की मौत