ETV Bharat / state

Health ATM In Lucknow : राजधानी में करोड़ों की लागत के कई हेल्थ एटीएम बंद पड़े, 25 और लगाने की तैयारी

राजधानी में बीते वर्ष 75 हेल्थ एटीएम शुरू (Health ATM In Lucknow) किए गए थे. इसमें आधे शुल्क में जांच के साथ कुछ टेस्ट निशुल्क कराने के दावे भी किए गए थे. करोड़ों खर्च कर इस योजना की शुरुआत भी की गई थी.

ो
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 2:05 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी में फिलहाल 75 जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाए गए थे, जिनमें से कुछ ही हेल्थ एटीएम अच्छी तरह से संचालित हैं कई कबाड़ हो गए हैं. इसके अलावा राजधानी में 25 हेल्थ एटीएम जल्द ही शुरू करने की तैयारी चल रही है. इनके लिए सीएमओ ने पैरामेडिकल स्टाफ आवंटित कर दिए हैं. बता दें कि अगर यह हेल्थ एटीएम अच्छी तरह से संचालित होते तो घंटों मरीजों का अस्पताल में समय बर्बाद नहीं होता. 40 प्रकार की जांचें सिर्फ 10 मिनट में हो जातीं और लगे हाथ रिपोर्ट भी हासिल हो जाती है.


कैसरबाग स्थित हेल्थ एटीएम सड़क के इतने कोने मे लगा है कि अतिक्रमण के कारण हेल्थ लोगों को दिखाई ही नहीं देता है. इसके अलावा नगर निगम की ओर से उसी जगह पर डंपिंग जोन बनाया गया है. उस एरिए का सारा कूड़ा वहीं पर रखा जाता है. साथ ही अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में जो व्यक्ति पढ़ने के लिए आते हैं वह अपनी गाड़ी को वहीं पर पार्क करते हैं. जिस कारण हेल्थ एटीएम गाड़ियों और कूड़े के पीछे छिप जाता है. इसके अलावा शहर में बहुत सारे हेल्थ एटीएम ऐसे हैं जहां पर ताले लटके हुए हैं. कहने को तो शहर में मौजूदा समय में 75 हेल्थ एटीएम लगे हैं, लेकिन सुचारू रूप से कोई भी हेल्थ एटीएम नहीं चल रहा है. लालबाग स्थित लखनऊ स्मार्ट सिटी दफ्तर के ठीक सामने लगे हेल्थ एटीएम का भी यही हाल है. रोजाना यहां पर 10 से 15 लोग चेकअप के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अधिकतर यहां पर सर्वर ठप हो जाने की शिकायतें आती हैं. जिस कारण मरीज बिना जांच के ही वापस लौट जाते हैं. ईटीवी भारत की टीम हेल्थ एटीएम की पड़ताल के लिए निकली. मौके पर सर्वर ठप मिला, वहीं दूसरी जगह पर हेल्थ एटीएम के बाहर ताला लटका मिला. ऐसे में सरकार तमाम दावे और वादे तो पेश कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

हेल्थ एटीएम बंद पड़े
हेल्थ एटीएम बंद पड़े

बता दें कि लखनऊ स्मार्ट सिटी के तहत 25 और नए हेल्थ एटीएम लगाए जाने की बात हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राजा गणपति राय ने कहा कि '25 हेल्थ एटीएम जल्द ही शुरू होंगे. इनके लिए सीएमओ ने पैरामेडिकल स्टाफ आवंटित कर दिया है. इन हेल्थ एटीएम से भी आम लोग जल्द ही 40 प्रकार की जांचों की 10 मिनट में रिपोर्ट हासिल कर सकेंगे. अस्पतालों की लंबी लाइन और पैथालॉजी की महंगी जांच से आम लोगों को बचाने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में लगभग 100 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं. इनमें से लगभग 75 एटीएम में जांच की सुविधा शुरू हो गई है, लेकिन 25 में पीजीआई का मेडिकल स्टाफ न मिल पाने से ताला लगा हुआ था. जल्द ही यह भी शुरू होंगे.'

हेल्थ एटीएम बंद पड़े
हेल्थ एटीएम बंद पड़े

इन जगहों पर मिलेंगे हेल्थ एटीएम : नवल किशोर रोड सीएचसी, लोकभवन, छितवापुर सीएचसी, मंडलायुक्त कार्यालय, रेडक्रॉस सीएचसी कैसरबाग, सीएचसी ऐशबाग, पुराना टेंपो स्टैंड राजाजीपुरम, नगर निगम स्टोर मोतीनगर, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल राजाजीपुरम, सिल्वर जुबली सीएचसी यहियागंज, एमआईएस चौराहा राजाजीपुरम, आईआईएम रोड पीएचसी, डुडौली पीएचसी फैजुल्लागंज चतुर्थ, पीएचसी फैजुल्लागंज, पीएचसी जानकीपुरम, सीएचसी अलीगंज, नगर निगम रैन बसेरा गीतापल्ली, सीएचसी चंदर नगर आलमबाग, यूपीएचसी नादरगंज, सीएचसी हुसैनाबाद सेवा सदन, पीएचसी पारा, पीएचसी सआदतगंज, सीएचसी इंदिरानगर, पीएचसी तेलीबाग, सीएचसी औरंगाबाद शहीद पथ के पास, यूपीएचसी आशियाना किला मोहम्मदी, पीएचसी गोमतीनगर विस्तार खरगापुर, यूपीएचसी जरहरा, यूपीएचसी मलेसेमऊ सुल्तानपुर रोड, तिकोना पार्क चिड़ियाघर के पास, तुलसीदास पार्क गणेशगंज, अमीरुद्दौला लाइब्रेरी पार्क कैसरबाग, हाथी पार्क डालीगंज में हेल्थ एटीएम लगे हैं.

ये जांचें होंगी : बेसिक जांच (हेल्थ स्कोर), ऊंचाई, वजन, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), बीएमआर (बेसल मेटाबॉलिक रेट), हाईड्रेशन, क्वालिटी स्कोर, शरीर में वसा का अनुपात, बोन मास, मेटाबॉलिक एज, मसल मास, डायस्टोलिक बीपी, सिस्टोलिक बीपी, पल्स रेट, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा व तापमान.

ये सुविधाएं भी होंगी : रैपिड डायग्नोस्टिक चेकअप-ईसीजी (इलेक्ट्रो कार्डियोडायग्राम), लिपिड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, लिपोप्रोटीन, ट्राइग्लिसराइड, टाइफाइड, गर्भावस्था जांच, डेंगू, मलेरिया, यूरिन पैरामीटर, शुगर, एसजीपीजीआई से टेली परामर्श, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप (त्वचा की जांच), ऑटोस्कोप (कान की जांच).

यह भी पढ़ें : Lucknow News : कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन कर रही थी पार, ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी में फिलहाल 75 जगहों पर हेल्थ एटीएम लगाए गए थे, जिनमें से कुछ ही हेल्थ एटीएम अच्छी तरह से संचालित हैं कई कबाड़ हो गए हैं. इसके अलावा राजधानी में 25 हेल्थ एटीएम जल्द ही शुरू करने की तैयारी चल रही है. इनके लिए सीएमओ ने पैरामेडिकल स्टाफ आवंटित कर दिए हैं. बता दें कि अगर यह हेल्थ एटीएम अच्छी तरह से संचालित होते तो घंटों मरीजों का अस्पताल में समय बर्बाद नहीं होता. 40 प्रकार की जांचें सिर्फ 10 मिनट में हो जातीं और लगे हाथ रिपोर्ट भी हासिल हो जाती है.


कैसरबाग स्थित हेल्थ एटीएम सड़क के इतने कोने मे लगा है कि अतिक्रमण के कारण हेल्थ लोगों को दिखाई ही नहीं देता है. इसके अलावा नगर निगम की ओर से उसी जगह पर डंपिंग जोन बनाया गया है. उस एरिए का सारा कूड़ा वहीं पर रखा जाता है. साथ ही अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में जो व्यक्ति पढ़ने के लिए आते हैं वह अपनी गाड़ी को वहीं पर पार्क करते हैं. जिस कारण हेल्थ एटीएम गाड़ियों और कूड़े के पीछे छिप जाता है. इसके अलावा शहर में बहुत सारे हेल्थ एटीएम ऐसे हैं जहां पर ताले लटके हुए हैं. कहने को तो शहर में मौजूदा समय में 75 हेल्थ एटीएम लगे हैं, लेकिन सुचारू रूप से कोई भी हेल्थ एटीएम नहीं चल रहा है. लालबाग स्थित लखनऊ स्मार्ट सिटी दफ्तर के ठीक सामने लगे हेल्थ एटीएम का भी यही हाल है. रोजाना यहां पर 10 से 15 लोग चेकअप के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अधिकतर यहां पर सर्वर ठप हो जाने की शिकायतें आती हैं. जिस कारण मरीज बिना जांच के ही वापस लौट जाते हैं. ईटीवी भारत की टीम हेल्थ एटीएम की पड़ताल के लिए निकली. मौके पर सर्वर ठप मिला, वहीं दूसरी जगह पर हेल्थ एटीएम के बाहर ताला लटका मिला. ऐसे में सरकार तमाम दावे और वादे तो पेश कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

हेल्थ एटीएम बंद पड़े
हेल्थ एटीएम बंद पड़े

बता दें कि लखनऊ स्मार्ट सिटी के तहत 25 और नए हेल्थ एटीएम लगाए जाने की बात हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राजा गणपति राय ने कहा कि '25 हेल्थ एटीएम जल्द ही शुरू होंगे. इनके लिए सीएमओ ने पैरामेडिकल स्टाफ आवंटित कर दिया है. इन हेल्थ एटीएम से भी आम लोग जल्द ही 40 प्रकार की जांचों की 10 मिनट में रिपोर्ट हासिल कर सकेंगे. अस्पतालों की लंबी लाइन और पैथालॉजी की महंगी जांच से आम लोगों को बचाने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में लगभग 100 हेल्थ एटीएम लगाए गए हैं. इनमें से लगभग 75 एटीएम में जांच की सुविधा शुरू हो गई है, लेकिन 25 में पीजीआई का मेडिकल स्टाफ न मिल पाने से ताला लगा हुआ था. जल्द ही यह भी शुरू होंगे.'

हेल्थ एटीएम बंद पड़े
हेल्थ एटीएम बंद पड़े

इन जगहों पर मिलेंगे हेल्थ एटीएम : नवल किशोर रोड सीएचसी, लोकभवन, छितवापुर सीएचसी, मंडलायुक्त कार्यालय, रेडक्रॉस सीएचसी कैसरबाग, सीएचसी ऐशबाग, पुराना टेंपो स्टैंड राजाजीपुरम, नगर निगम स्टोर मोतीनगर, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल राजाजीपुरम, सिल्वर जुबली सीएचसी यहियागंज, एमआईएस चौराहा राजाजीपुरम, आईआईएम रोड पीएचसी, डुडौली पीएचसी फैजुल्लागंज चतुर्थ, पीएचसी फैजुल्लागंज, पीएचसी जानकीपुरम, सीएचसी अलीगंज, नगर निगम रैन बसेरा गीतापल्ली, सीएचसी चंदर नगर आलमबाग, यूपीएचसी नादरगंज, सीएचसी हुसैनाबाद सेवा सदन, पीएचसी पारा, पीएचसी सआदतगंज, सीएचसी इंदिरानगर, पीएचसी तेलीबाग, सीएचसी औरंगाबाद शहीद पथ के पास, यूपीएचसी आशियाना किला मोहम्मदी, पीएचसी गोमतीनगर विस्तार खरगापुर, यूपीएचसी जरहरा, यूपीएचसी मलेसेमऊ सुल्तानपुर रोड, तिकोना पार्क चिड़ियाघर के पास, तुलसीदास पार्क गणेशगंज, अमीरुद्दौला लाइब्रेरी पार्क कैसरबाग, हाथी पार्क डालीगंज में हेल्थ एटीएम लगे हैं.

ये जांचें होंगी : बेसिक जांच (हेल्थ स्कोर), ऊंचाई, वजन, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), बीएमआर (बेसल मेटाबॉलिक रेट), हाईड्रेशन, क्वालिटी स्कोर, शरीर में वसा का अनुपात, बोन मास, मेटाबॉलिक एज, मसल मास, डायस्टोलिक बीपी, सिस्टोलिक बीपी, पल्स रेट, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा व तापमान.

ये सुविधाएं भी होंगी : रैपिड डायग्नोस्टिक चेकअप-ईसीजी (इलेक्ट्रो कार्डियोडायग्राम), लिपिड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, लिपोप्रोटीन, ट्राइग्लिसराइड, टाइफाइड, गर्भावस्था जांच, डेंगू, मलेरिया, यूरिन पैरामीटर, शुगर, एसजीपीजीआई से टेली परामर्श, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप (त्वचा की जांच), ऑटोस्कोप (कान की जांच).

यह भी पढ़ें : Lucknow News : कान में इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन कर रही थी पार, ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.