ETV Bharat / state

लखनऊ में मानसरोवर अस्पताल सील, दो लैब को नोटिस जारी - लखनऊ में मानसरोवर अस्पताल सील

लखनऊ के बापू भवन स्थित मानसरोवर नेत्र चिकित्सालय में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश पर अवर अभियंता किशोरीलाल की टीम ने की है. इसके साथ ही पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं.

जांच करते अधिकारी.
जांच करते अधिकारी.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:47 AM IST

लखनऊः बापू भवन स्थित मानसरोवर नेत्र चिकित्सालय में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश पर अवर अभियंता किशोरीलाल की टीम ने की है. इसके साथ ही पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं. पाल डायग्नोस्टिक और एसआरएल लैब को नमूनों की जांच में गड़बड़ी करने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और मरीजों का सही ब्योरा दर्ज नहीं करने पर नोटिस दिया गया है. एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों लैब कोरोना मरीजों की जांच में स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रही थीं.

रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से जानकारी लेते अधिकारी.
रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से जानकारी लेते अधिकारी.
लोकबंधु में दो की मौतबीते 24 घंटे में लोकबंधु अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो गई है. इनकी उम्र 70 वर्ष के करीब थी. इसके साथ ही अस्पताल में पांच संक्रमितों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 73 जिलों में फिर पहुंचा संक्रमण

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा संक्रमण
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है. सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है. मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं. सतर्कता बरतते हुए मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है.

लैब का किया गया निरीक्षण
डॉ. लाल पैथ लैब्स, एसआरएल, पार्क डायग्नोस्टिक गोमती नगर, पैथ काइंड द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 जांच में अनियमितता बरती जा रही है. इस कारण अधिकारियों ने इन केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन केंद्रों ने पोर्टल पर सभी सूचनाएं अपडेट नहीं की हैं. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित नहीं किया गया है. इसके बाद इन केंद्रों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसी के साथ अग्रिम आदेशों तक प्रयोगशाला में जांच कार्य रोक दिये गए हैं.

लखनऊः बापू भवन स्थित मानसरोवर नेत्र चिकित्सालय में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई जिला प्रशासन के आदेश पर अवर अभियंता किशोरीलाल की टीम ने की है. इसके साथ ही पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं. पाल डायग्नोस्टिक और एसआरएल लैब को नमूनों की जांच में गड़बड़ी करने, कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और मरीजों का सही ब्योरा दर्ज नहीं करने पर नोटिस दिया गया है. एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों लैब कोरोना मरीजों की जांच में स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रही थीं.

रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से जानकारी लेते अधिकारी.
रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से जानकारी लेते अधिकारी.
लोकबंधु में दो की मौतबीते 24 घंटे में लोकबंधु अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो गई है. इनकी उम्र 70 वर्ष के करीब थी. इसके साथ ही अस्पताल में पांच संक्रमितों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 73 जिलों में फिर पहुंचा संक्रमण

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा संक्रमण
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है. सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी है. मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं. सतर्कता बरतते हुए मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है.

लैब का किया गया निरीक्षण
डॉ. लाल पैथ लैब्स, एसआरएल, पार्क डायग्नोस्टिक गोमती नगर, पैथ काइंड द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 जांच में अनियमितता बरती जा रही है. इस कारण अधिकारियों ने इन केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन केंद्रों ने पोर्टल पर सभी सूचनाएं अपडेट नहीं की हैं. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित नहीं किया गया है. इसके बाद इन केंद्रों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसी के साथ अग्रिम आदेशों तक प्रयोगशाला में जांच कार्य रोक दिये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.