लखनऊ: रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में अचानक मौसम बदलने से आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. आंधी के साथ ही शुरू हुई बारिश से मलिहाबाद में लगभग 20 फीसदी आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. कई पेड़ टूट गए हैं, जिससे कई बागवान मायूस हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-img-andhi-barish-10063_10052020190410_1005f_1589117650_922.jpg)
मलिहाबाद स्थित तिलसुवा निवासी बागवान अवधेश कुमार और अनुराग ने बताया कि सप्ताह भर पहले भी आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ था. लेकिन रविवार को हुई बारिश और तेज आंधी से लगभग 20 से 25 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं, आम के व्यापारी रामगोपाल यादव और विमल रावत ने बताया कि तेज आंधी और बारिश के चलते बागवानों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले लॉकडाउन के कारण बागवानों की चिंताएं बढ़ी हुई थीं और अब सप्ताह भर में 2 आंधियों ने बागवानों को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-img-andhi-barish-10063_10052020190410_1005f_1589117650_985.jpg)
उधर, कुछ बागवानों का कहना था कि बागों के लिए यह बारिश जीवन दायिनी सिद्ध होगी. बागवानों ने बताया इस बारिश से आम के पेड़ों की पूरी धुलाई हो गई है. साथ ही बागवानों को आम की फसल में काफी बदलाव होने की संभावनाएं दिख रही हैं. बता दें, बारिश और आंधी के कारण तहसील रोड सहित कुछ जगहों पर आम के पड़े टूट कर गिर गए, कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन ठप रहा. हालांकि ग्रामीणों ने पेड़ों को हटाकर रास्ता साफ किया. क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.