ETV Bharat / state

बारिश और तेज हवा के कारण आम की फसल प्रभावित

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:35 PM IST

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के आम के बागवनों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम से बागों में चल रही आम की टूट को प्रभावित हुई है. वहीं बदलते मौसम के कारण किसानों को आम औने पौने दामों बेचना पड़ रहा है.

बारिश और तेज हवा के कारण आम की फसल प्रभावित
बारिश और तेज हवा के कारण आम की फसल प्रभावित

लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद के बागवनों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण तेज बारिश और हवाओं के झोंके चले, जिससे आम का कारोबार काफी प्रभावित हुआ. इससे किसानों के आम मंडियों में ओने पौने दामों में बिकेंगे.

अचानक बदले मौसम के मिजाज आम के दाम लुढ़के
गुरुवार को अचानक बदले मौसम के कारण दोपहर बाद बारिश के साथ हल्की हवाओं ने बागों में चल रही आम की टूट को प्रभावित कर दिया. जिस कारण सुबह से टूट चुका आम भी अब औने पौने दामों में बिकेगा. हालांकि इस बारिश और तेज हवाओं का असर आम की बिक्री को खासा प्रभावित करेगा. आम बागवानों के मुताबिक यह बारिश आम के कारोबार के लिए काफी घातक सिद्ध हो रही है.

नहीं मिल रहे मनमाफिक दाम
वही मंडी में आम के रेट जमीन पर आ गए हैं. 13 से 22 रुपये किलो की दर से आम बिक्री हो रहा है. इसमें तो बागवानों का खर्च भी निकलना मुश्किल हो जाएगा. वहीं बागवान लोकल मंडी के साथ-साथ प्रदेश की अन्य मंडियों में भेजे गए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा छात्रों की मदद, तैयारी की शुरू

टेलिफोनिक वर्जन
मलिहाबाद मंडी के आढ़ती सरोज यादव ने बताया कि मंडी में व्यापारियों की कमी के कारण बागवानों को उचित कीमत नहीं मिल पा रही है. मंडी में 14 रुपए प्रति किलो से लेकर 23 प्रति किलो की दर से आम की बिक्री हुई है. खराब हुए मौसम के कारण बिक्री रेट अभी और कम हो सकते हैं.

लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद के बागवनों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण तेज बारिश और हवाओं के झोंके चले, जिससे आम का कारोबार काफी प्रभावित हुआ. इससे किसानों के आम मंडियों में ओने पौने दामों में बिकेंगे.

अचानक बदले मौसम के मिजाज आम के दाम लुढ़के
गुरुवार को अचानक बदले मौसम के कारण दोपहर बाद बारिश के साथ हल्की हवाओं ने बागों में चल रही आम की टूट को प्रभावित कर दिया. जिस कारण सुबह से टूट चुका आम भी अब औने पौने दामों में बिकेगा. हालांकि इस बारिश और तेज हवाओं का असर आम की बिक्री को खासा प्रभावित करेगा. आम बागवानों के मुताबिक यह बारिश आम के कारोबार के लिए काफी घातक सिद्ध हो रही है.

नहीं मिल रहे मनमाफिक दाम
वही मंडी में आम के रेट जमीन पर आ गए हैं. 13 से 22 रुपये किलो की दर से आम बिक्री हो रहा है. इसमें तो बागवानों का खर्च भी निकलना मुश्किल हो जाएगा. वहीं बागवान लोकल मंडी के साथ-साथ प्रदेश की अन्य मंडियों में भेजे गए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा छात्रों की मदद, तैयारी की शुरू

टेलिफोनिक वर्जन
मलिहाबाद मंडी के आढ़ती सरोज यादव ने बताया कि मंडी में व्यापारियों की कमी के कारण बागवानों को उचित कीमत नहीं मिल पा रही है. मंडी में 14 रुपए प्रति किलो से लेकर 23 प्रति किलो की दर से आम की बिक्री हुई है. खराब हुए मौसम के कारण बिक्री रेट अभी और कम हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.