ETV Bharat / state

किट वितरित करते समय उसका उपयोग करना भी सुनिश्चित कराया जाए : मंडलायुक्त लखनऊ - लखनऊ में कोरोना के मरीज

लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मंडलायुक्त ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से फोन पर बात करके टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को कॉल किया जाए तथा समय से उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाए.

मंडलायुक्त रंजन कुमार
मंडलायुक्त रंजन कुमार
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊ: मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर साथ में उपस्थित थे. मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कोरोना प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 5 मई से शुरू किए गए पांच दिवसीय विशेष अभियान के तहत गांव-गांव में टीमों द्वारा ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है.

मंडलायुक्त ने बताया कि अभियान में तेजी लाने के लिए टीमों के उत्साहवर्धन और अभियान की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया है. मंडलायुक्त ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से फोन पर बात करके टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे 100% मरीजों को कॉल किया जाए तथा समय से उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाए. किट उपलब्ध कराते समय यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि उसका उपयोग किस प्रकार करना है.

मंडलायुक्त ने आशा वर्कर्स से ली जानकारी
मंडलायुक्त ने गांव में आशा वर्कर्स की टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान आशा वर्कर्स ने बताया कि एक टीम में 2 लोग सम्मिलित हैं और प्रतिदिन 50 घरों में जाकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. टीमों द्वारा घरों में जाकर प्रत्येक सदस्य की हिस्ट्री ली जाती है और आवश्यकता अनुसार उनको दवा की किट भी उपलब्ध कराई जा रही है. मंडलायुक्त ने कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान सिम्टम्स पाए जाने पर सर्विलांस के दौरान चिन्हित लोगों का तत्काल टेस्ट कराएं और पॉजिटिव पाए जाने पर मौके पर ही मेडिकल किट और दवा लेने के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की जाए.

27 टीमें फील्ड पर कर रही काम
निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पांडेय द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 RRT टीमें हैं, जो फील्ड में कार्यरत हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे 314 लोगों को बुधवार को दवा की किट उपलब्ध कराई गई है. जिसके लिए मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि RRT टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए और होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए.

इसे भी पढ़ें- अब अदालतों में 10 मई से 4 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

लखनऊ: मंडलायुक्त रंजन कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर साथ में उपस्थित थे. मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कोरोना प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 5 मई से शुरू किए गए पांच दिवसीय विशेष अभियान के तहत गांव-गांव में टीमों द्वारा ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है.

मंडलायुक्त ने बताया कि अभियान में तेजी लाने के लिए टीमों के उत्साहवर्धन और अभियान की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया है. मंडलायुक्त ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से फोन पर बात करके टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे 100% मरीजों को कॉल किया जाए तथा समय से उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराई जाए. किट उपलब्ध कराते समय यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि उसका उपयोग किस प्रकार करना है.

मंडलायुक्त ने आशा वर्कर्स से ली जानकारी
मंडलायुक्त ने गांव में आशा वर्कर्स की टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान आशा वर्कर्स ने बताया कि एक टीम में 2 लोग सम्मिलित हैं और प्रतिदिन 50 घरों में जाकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. टीमों द्वारा घरों में जाकर प्रत्येक सदस्य की हिस्ट्री ली जाती है और आवश्यकता अनुसार उनको दवा की किट भी उपलब्ध कराई जा रही है. मंडलायुक्त ने कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान सिम्टम्स पाए जाने पर सर्विलांस के दौरान चिन्हित लोगों का तत्काल टेस्ट कराएं और पॉजिटिव पाए जाने पर मौके पर ही मेडिकल किट और दवा लेने के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की जाए.

27 टीमें फील्ड पर कर रही काम
निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पांडेय द्वारा अवगत कराया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 RRT टीमें हैं, जो फील्ड में कार्यरत हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे 314 लोगों को बुधवार को दवा की किट उपलब्ध कराई गई है. जिसके लिए मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि RRT टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए और होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए.

इसे भी पढ़ें- अब अदालतों में 10 मई से 4 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.