ETV Bharat / state

मंडलायुक्त ने वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

यूपी की राजधानी में मंडलायुक्त रंजन कुमार ने वैक्सीनेशन की तैयारियों और सरकार की अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तमाम निर्देश भी दिए.

वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक.
वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न हुई. जिसमें संयुक्त विकास आयुक्त कृष्ण त्रिपाठी सहित मंडल के जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. मंडलायुक्त ने बैठक में सर्वप्रथम 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जनपदों में की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

'तैयार कर लिया जाए माइक्रो प्लान'

निर्देश देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन का निर्वाचन की तरह एक माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए. जहां-जहां पर वैक्सीनेशन होना है वहां प्रयास किया जाए कि वैक्सीनेशन की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर ही सुनिश्चित कराई जाए. वेटिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. जहां-जहां पर वैक्सीनेशन होना है वहां पर सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट की व्यवस्था, कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है कि नहीं इसका अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए. वैक्सीनेशन कार्य में लगे सभी प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ एक दिन पूर्व बैठक कर उनको सारी जानकारी दी जाए, जिससे वैक्सीनेशन वाले दिन उनकी ड्यूटी कहां पर किसके साथ है और क्या कार्य कराना है, इसकी जानकारी उनको भली-भांति रहे. उन्होने कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण है समय से पहले सारी टीमें अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंच जाएं जिसमें वैक्सीनेशन के कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

लैब से करवाई जाए जांच
इसके पश्चात मंडलायुक्त ने शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों में से विकास कार्यक्रमों की मासिक प्रगति के आधार पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये से अधिक के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए उसमें प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की लोक निर्माण विभाग की लैब से जांच करवाई जाए. जनपदों में जो जर्जर भवन हैं एक कमेटी बनाकर उनका सर्वे कराया जाए तथा कमेटी की आख्या लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कहा कि जनपदों में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ का नाम, नंबर और उनका ड्यूटी समय डिस्प्ले कराएं, इसी प्रकार पंचायत भवनों में भी सभी संबंधित का नाम, नंबर व ड्यूटी समय डिस्प्ले कराएं. जिससे लोगों को जानकारी रहे वह समय से जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकें.

लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाएं
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें. उनको गोल्डन कार्ड की उपयोगिता का महत्व समझाकर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाएं. जिससे पात्र लोगों को उसका लाभ मिल सके. इसके पश्चात उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिया.

लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न हुई. जिसमें संयुक्त विकास आयुक्त कृष्ण त्रिपाठी सहित मंडल के जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. मंडलायुक्त ने बैठक में सर्वप्रथम 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हो रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जनपदों में की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

'तैयार कर लिया जाए माइक्रो प्लान'

निर्देश देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन का निर्वाचन की तरह एक माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए. जहां-जहां पर वैक्सीनेशन होना है वहां प्रयास किया जाए कि वैक्सीनेशन की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर ही सुनिश्चित कराई जाए. वेटिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. जहां-जहां पर वैक्सीनेशन होना है वहां पर सीसीटीवी कैमरे, इंटरनेट की व्यवस्था, कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है कि नहीं इसका अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाए. वैक्सीनेशन कार्य में लगे सभी प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ एक दिन पूर्व बैठक कर उनको सारी जानकारी दी जाए, जिससे वैक्सीनेशन वाले दिन उनकी ड्यूटी कहां पर किसके साथ है और क्या कार्य कराना है, इसकी जानकारी उनको भली-भांति रहे. उन्होने कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण है समय से पहले सारी टीमें अपने-अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंच जाएं जिसमें वैक्सीनेशन के कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

लैब से करवाई जाए जांच
इसके पश्चात मंडलायुक्त ने शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों में से विकास कार्यक्रमों की मासिक प्रगति के आधार पर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये से अधिक के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए उसमें प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की लोक निर्माण विभाग की लैब से जांच करवाई जाए. जनपदों में जो जर्जर भवन हैं एक कमेटी बनाकर उनका सर्वे कराया जाए तथा कमेटी की आख्या लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कहा कि जनपदों में प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ का नाम, नंबर और उनका ड्यूटी समय डिस्प्ले कराएं, इसी प्रकार पंचायत भवनों में भी सभी संबंधित का नाम, नंबर व ड्यूटी समय डिस्प्ले कराएं. जिससे लोगों को जानकारी रहे वह समय से जाकर अपनी समस्या का समाधान करा सकें.

लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाएं
मंडलायुक्त रंजन कुमार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें. उनको गोल्डन कार्ड की उपयोगिता का महत्व समझाकर शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाएं. जिससे पात्र लोगों को उसका लाभ मिल सके. इसके पश्चात उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.