लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने चित्रकूटधाम बांदा के सेवा प्रबन्धक विनय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा फोरमैन पर भी कार्रवाई की जा रही है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वह अपने काम को ईमानदारी से करें नहीं तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता बरतने, क्षेत्र में बसों के मेंटीनेन्स कार्य में रुचि न लेने, अधीनस्थ कार्मिकों पर शिथिल नियंत्रण रखने, मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों का पालन न करने, निगम की छवि जन सामान्य में धूमिल करने, चित्रकूटधाम बांदा क्षेत्र की वाहन संख्या यूपी 95 टी-0223 (जो महोबा उरई मार्ग पर संचालित थी) में आग लग जाने आदि गंभीर आरोपों के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्रवाई प्रख्यापित करते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा प्रबंधक को निलम्बित कर दिया गया.
प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने बताया कि लौटते समय बस में भरवारा सुगरा के मध्य लगभग 11.25 बजे पहुंचने पर अचानक आग लग गई और बस जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. निरीक्षण में कमानी की मुट्ठी के पास बैटरी का मोटा केबिल पूर्व से वहां पर लटका हुआ था, जो वायरिंग में रगड़ कर घिस गया और चिपक गया था. स्पार्किंग होकर पूरी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके कारण उक्त घटना घटी, जबकि इस केबिल को कमानी के पास इस स्थिति में नहीं रहना चाहिए था. इस संबंध में मुख्यालय स्तर से पत्रों के माध्यम से वायरिंग आदि दुरुस्त रखने और बराबर टेप लगाने के निर्देश दिए गए. सेवा प्रबंधक की साफ-साफ लापरवाही उजागर हुई है, जिसके बाद एमडी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.
परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह (Spokesperson Ajit Kumar Singh) ने बताया कि सेवा प्रबंधक को निलंबित करने के अलावा फोरमैन वीर बहादुर के विरुद्ध सक्षम स्तर से कार्रवाई की जा रही है. एक इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : हर जिले में बनेंगे सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग