ETV Bharat / state

युवक ने व्यवसायी की गाड़ी पर बरसाई गोलियां, केस दर्ज, वीडियो वायरल - man fired bullets at businessman car

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित रोहणी अपार्टमेंट में बीती रात युवक ने व्यवसायी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

युवक ने व्यवसायी की गाड़ी पर बरसाई गोलियां.
युवक ने व्यवसायी की गाड़ी पर बरसाई गोलियां.
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 2:04 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित रोहणी अपार्टमेंट में बीती देर रात एक युवक ने व्यवसायी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपार्टमेंट में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया. तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अभिमन्यु रोहणी अपार्टमेंट ए ब्लॉक नंबर 304 में निवास करता है. पीड़ित का आरोप है कि बीती रात को उसकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है. गाड़ी बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी थी. आरोप है कि 1 दिन पहले भी उसकी गाड़ी का एक शीशा तोड़ दिया गया था. इतना ही नहीं गाड़ी का एक पहिया भी गायब था. जिसके बाद उसने गैराज में ले जाकर अपनी गाड़ी की मरम्मत कराई थी. बीती देर रात अपार्टमेंट के बेसमेंट में लाकर उसने गाड़ी खड़ी कर दी थी, लेकिन फिर एक बार उसकी गाड़ी पर फायरिंग कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गाड़ी को नुकसान पहुंचाने वाले युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

वीडियो वायरल.

गोमती नगर विस्तार एसीपी श्वेता श्रीवास्तव की माने तो बीती देर रात रोहणी अपार्टमेंट में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक असलहा लहराते हुए पाया गया है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसीपी का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी की जा सकती है. उन्होंने कहा फिलहाल पीड़ित अभिमन्यु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- कन्नौज: संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित रोहणी अपार्टमेंट में बीती देर रात एक युवक ने व्यवसायी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपार्टमेंट में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया. तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अभिमन्यु रोहणी अपार्टमेंट ए ब्लॉक नंबर 304 में निवास करता है. पीड़ित का आरोप है कि बीती रात को उसकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है. गाड़ी बिल्डिंग के बेसमेंट में खड़ी थी. आरोप है कि 1 दिन पहले भी उसकी गाड़ी का एक शीशा तोड़ दिया गया था. इतना ही नहीं गाड़ी का एक पहिया भी गायब था. जिसके बाद उसने गैराज में ले जाकर अपनी गाड़ी की मरम्मत कराई थी. बीती देर रात अपार्टमेंट के बेसमेंट में लाकर उसने गाड़ी खड़ी कर दी थी, लेकिन फिर एक बार उसकी गाड़ी पर फायरिंग कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गाड़ी को नुकसान पहुंचाने वाले युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

वीडियो वायरल.

गोमती नगर विस्तार एसीपी श्वेता श्रीवास्तव की माने तो बीती देर रात रोहणी अपार्टमेंट में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक असलहा लहराते हुए पाया गया है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसीपी का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी की जा सकती है. उन्होंने कहा फिलहाल पीड़ित अभिमन्यु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- कन्नौज: संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Last Updated : Oct 12, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.