ETV Bharat / state

दो माह बाद भी नहीं हो सकी शव की शिनाख्त

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:30 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते दो माह पहले एक युवक का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस अभी तक शव की पहचान नहीं कर सकी है.

Dakhina Toll Plaza
दखिना टोल प्लाजा

लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को टोल प्लाजा के पास एक खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. ग्रामीण एसपी ने दावा किया था कि इस घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा. फिलहाल 2 माह बीतने के बाद भी पुलिस युवक के शव का शिनाख्त नहीं कर सकी है. पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक की शिनाख्त न हो, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.


पैंट पर मिला था टेलर की दुकान का स्टीकर
आपको बता दें कि मृतक की पैंट में लगे पटना में स्थित मोकामा के प्रिंस टेलर का स्टीकर देख लखनऊ की ग्रामीण पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया था. लेकिन बिहार पुलिस ने बताया था कि टेलर ने स्टीकर 10 साल पुराना होने की बात कहकर मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया.

खंगाले गए सीसीटीवी
बिहार पहुंचकर टेलर की दुकान से निराशा हाथ लगने के बाद ग्रामीण पुलिस ने टोल प्लाजा के आस-पास के लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने की बात कही थी. फिर चाहे वह ढाबों के हों, रेस्टोरेंट्स के हों या फिर शोरूम के सभी को चेक करने के निर्देश दिए गए थे. अधिकारी द्वारा कहा गया था कि कोई भी संदिग्ध गाड़ी सीसीटीवी में नजर आती है, तो उसकी जांच की जाए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद निगोहां पुलिस थक हारकर उस फाइल को बंद कर दिया है.

यह था पूरा मामला
12 दिसंबर बीते रविवार की दोपहर निगोहा के दखिना टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले हाईवे किनारे झाड़ियों में 2 चादरों से लिपटा हुआ अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला था. मृतक का गला गमछे से कसा हुआ था. चेहरा, सिर सहित शरीर में चोट के निशान भी मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा था. उसकी शिनाख्त करवाने के लिए लखनऊ समेत अन्य जनपदों में गुमशुदगी से उसकी मिलान कराई जा रही थी.

क्या बोले अधिकारी
निगोहा के दखिना टोल प्लाजा के पास मिले युवक के शव के बारे में बुधवार को एसपी ग्रामीण हृदय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की शिनाख्त के लिए एक टीम को बिहार भी भेजा गया था, जिसकी दुकान का स्टीकर मृतक की पैंट पर मिला था. लेकिन वहां भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जब तक मृतक की शिनाख्त न हो जाए तब तक हत्या के कारणों का पता लगाया जाना मुश्किल है. इसलिए प्रथम दृष्टया उसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त होते ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को टोल प्लाजा के पास एक खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ था. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. ग्रामीण एसपी ने दावा किया था कि इस घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा. फिलहाल 2 माह बीतने के बाद भी पुलिस युवक के शव का शिनाख्त नहीं कर सकी है. पुलिस का कहना है कि जब तक मृतक की शिनाख्त न हो, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.


पैंट पर मिला था टेलर की दुकान का स्टीकर
आपको बता दें कि मृतक की पैंट में लगे पटना में स्थित मोकामा के प्रिंस टेलर का स्टीकर देख लखनऊ की ग्रामीण पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया था. लेकिन बिहार पुलिस ने बताया था कि टेलर ने स्टीकर 10 साल पुराना होने की बात कहकर मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया.

खंगाले गए सीसीटीवी
बिहार पहुंचकर टेलर की दुकान से निराशा हाथ लगने के बाद ग्रामीण पुलिस ने टोल प्लाजा के आस-पास के लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे चेक करने की बात कही थी. फिर चाहे वह ढाबों के हों, रेस्टोरेंट्स के हों या फिर शोरूम के सभी को चेक करने के निर्देश दिए गए थे. अधिकारी द्वारा कहा गया था कि कोई भी संदिग्ध गाड़ी सीसीटीवी में नजर आती है, तो उसकी जांच की जाए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद निगोहां पुलिस थक हारकर उस फाइल को बंद कर दिया है.

यह था पूरा मामला
12 दिसंबर बीते रविवार की दोपहर निगोहा के दखिना टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले हाईवे किनारे झाड़ियों में 2 चादरों से लिपटा हुआ अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला था. मृतक का गला गमछे से कसा हुआ था. चेहरा, सिर सहित शरीर में चोट के निशान भी मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा था. उसकी शिनाख्त करवाने के लिए लखनऊ समेत अन्य जनपदों में गुमशुदगी से उसकी मिलान कराई जा रही थी.

क्या बोले अधिकारी
निगोहा के दखिना टोल प्लाजा के पास मिले युवक के शव के बारे में बुधवार को एसपी ग्रामीण हृदय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की शिनाख्त के लिए एक टीम को बिहार भी भेजा गया था, जिसकी दुकान का स्टीकर मृतक की पैंट पर मिला था. लेकिन वहां भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जब तक मृतक की शिनाख्त न हो जाए तब तक हत्या के कारणों का पता लगाया जाना मुश्किल है. इसलिए प्रथम दृष्टया उसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त होते ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.