लखनऊ: रविवार को कार से कुचलकर व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चाय की दुकान पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें कार सवार युवकों ने तीन लोगों का कार से घर तक पीछा किया. इनके झगड़े को सुलझाने के लिए एक घंटे पंचायत चली. उसके बाद भी कार युवकों में से एक ने तीनों लोगों पर कार चढ़ा दी थी. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दीपू गौतम शनिवार की देर रात दो भाइयों के साथ देवी जागरण से लौट रहा था. अलीगंज गल्ला मंडी के पास चाय की दुकान पर उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीनों घर की तरफ चल दिए. रास्ते में कार सवार युवकों ने पीछा कर घेर लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. इसी बीच रविवार की सुबह करीब चार बजे तेजी रफ्तार कार ने दीपू और उसके भाइयों को रौंद (Man crushed to death by car in Lucknow) दिया. इसमें दीपू की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों भाई घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मिला फंदे से लटका छात्रा का शव
एडीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 4 बजे दीपू गौतम (40) की ऋषभ श्रीवास्तव और अनुज गुप्ता से कार हटाने को लेकर विवाद हो गया था. कुछ समय के बाद दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया. तभी ऋषभ द्वारा अपने दोस्त साहिल सोनकर एवं अन्य को दीपू के घर बुलाया, जहां साहिल सोनकर द्वारा अपनी XUV 500 कार को दीपू एवं उसके अन्य 2 भाई मुकेश व राकेश के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की गई. जिसमें दीपू की मौके पर मौत (Death by car in Lucknow accused arrested) हो गई. अन्य दो भाई मुकेश और राकेश घायल हो गए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
पढ़ें- 7 फेरे लेते ही बिगड़ी दुल्हन की तबीयत, फिर हुआ ये...