ETV Bharat / state

लखनऊ: बाइक सवार को लोगों ने पीटा, लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती - chinhat lucknow

राजधानी लखनऊ में एक बाइक सवार को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. बाइक सवार की पिटाई के बाद लोग उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

injured man
घायल व्यक्ति.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:54 PM IST

लखनऊ: बाइक से जा रहे बृजेश नाम के व्यक्ति को कई लोगों ने बुरी तरह पीटा. इसमें बृजेश ऋषि गंभीर रूप से चोटिल और बेहोश हो गए. गांव के लोगों ने पुलिस की मदद से बृजेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. गांववालों को आता देख बृजेश को पीटने वाले मौके से फरार हो गए थे.

raw thumbnail.
लखनऊ: बाइक सवार को लोगों ने पीटा, लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती

स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बृजेश ऋषि को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट
बताया जा रहा है चिनहट थाना क्षेत्र के सतरिख रोड स्थित खरगा गांव के रहने वाले बृजेश ऋषि किसी काम से चिनहट की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनका हेलमेट एक व्यक्ति से टकरा गया. इसको लेकर काफी देर तक बहस बाजी हुई. बाद में दूसरे व्यक्ति ने अन्य साथियों को बुलाकर बृजेश ऋषि की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बृजेश ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए.

गांववालों के पहुंचने पर आरोपी हुए फरार
गांववाले जब वारदात स्थल की तरफ पहुंचने लगे तो आरोपी बृजेश को घायल अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पास के एक निजी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया. बृजेश की हालत नाजुक होने के चलते उसे लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल बृजेश अभी आईसीयू में हैं और उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

चिनहट इंस्पेक्टर ने कहा कि खरका गांव के पास सूचना मिली थी कि एक युवक को कुछ लोगों ने मिलकर बहुत मारा है और वह बुरी तरह से जख्मी है. घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

लखनऊ: बाइक से जा रहे बृजेश नाम के व्यक्ति को कई लोगों ने बुरी तरह पीटा. इसमें बृजेश ऋषि गंभीर रूप से चोटिल और बेहोश हो गए. गांव के लोगों ने पुलिस की मदद से बृजेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. गांववालों को आता देख बृजेश को पीटने वाले मौके से फरार हो गए थे.

raw thumbnail.
लखनऊ: बाइक सवार को लोगों ने पीटा, लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती

स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बृजेश ऋषि को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट
बताया जा रहा है चिनहट थाना क्षेत्र के सतरिख रोड स्थित खरगा गांव के रहने वाले बृजेश ऋषि किसी काम से चिनहट की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनका हेलमेट एक व्यक्ति से टकरा गया. इसको लेकर काफी देर तक बहस बाजी हुई. बाद में दूसरे व्यक्ति ने अन्य साथियों को बुलाकर बृजेश ऋषि की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बृजेश ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गए.

गांववालों के पहुंचने पर आरोपी हुए फरार
गांववाले जब वारदात स्थल की तरफ पहुंचने लगे तो आरोपी बृजेश को घायल अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पास के एक निजी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया. बृजेश की हालत नाजुक होने के चलते उसे लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल बृजेश अभी आईसीयू में हैं और उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

चिनहट इंस्पेक्टर ने कहा कि खरका गांव के पास सूचना मिली थी कि एक युवक को कुछ लोगों ने मिलकर बहुत मारा है और वह बुरी तरह से जख्मी है. घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.