ETV Bharat / state

मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - man attacked with knife in minor dispute

यूपी की राजधानी लखनऊ में मामूली विवाद में रफी नाम के युवक ने अपने पड़ोसी रईस पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें रईस गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिसे ने आरोपी रफी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : May 2, 2021, 4:49 PM IST

लखनऊ: मामूली विवाद में रफी नाम के युवक ने अपने पड़ोसी रईस पर चाकू से हमला कर दिया. रईस के घायल होते ही घर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी दौरान आस-पड़ोस वालों ने रफी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसी बीच सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने रफी की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मामला सहादतगंज थाना क्षेत्र के मोअज्जम नगर इलाके का है. बताया जा रहा है कि रईस की बेटी घर के बाहर सफाई कर रही थी. उस दौरान रफी ने गालियां देनी शुरू कर दी. तभी रईस ने इसका विरोध किया तो रफी ने एकाएक चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. रफी के इस हमले में रईस के पीठ पर चाकू लग गया. शोर-शराबा की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. इसी दौरान लोगों ने रफी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी.

इंस्पेक्टर सहादतगंज बृजेश कुमार ने बताया कि रफी और रईस के बीच मामूली विवाद हुआ था. जिसमें रफी ने रईस को चाकू मार दिया. घायल रईस को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पैसों के लेनदेन में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

लखनऊ: मामूली विवाद में रफी नाम के युवक ने अपने पड़ोसी रईस पर चाकू से हमला कर दिया. रईस के घायल होते ही घर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी दौरान आस-पड़ोस वालों ने रफी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसी बीच सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने रफी की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मामला सहादतगंज थाना क्षेत्र के मोअज्जम नगर इलाके का है. बताया जा रहा है कि रईस की बेटी घर के बाहर सफाई कर रही थी. उस दौरान रफी ने गालियां देनी शुरू कर दी. तभी रईस ने इसका विरोध किया तो रफी ने एकाएक चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. रफी के इस हमले में रईस के पीठ पर चाकू लग गया. शोर-शराबा की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. इसी दौरान लोगों ने रफी को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी.

इंस्पेक्टर सहादतगंज बृजेश कुमार ने बताया कि रफी और रईस के बीच मामूली विवाद हुआ था. जिसमें रफी ने रईस को चाकू मार दिया. घायल रईस को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं- पैसों के लेनदेन में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.