लखनऊ : गोमती नगर के पत्रकार पुरम स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर मालिनी अवस्थी ने परिवार के साथ वोट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान करना लोकतंत्र का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. इस अधिकार का उपयोग सभी मतदाताओं को करना चाहिए, जिससे वह बेहतर समाज और देश का निर्माण कर सकें. इस मौके पर उन्होंने अपना एक लोकगीत भी सुनाया, जिसमें मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया है.
मालिनी अवस्थी से बातचीत के प्रमुख अंश
- इस बार लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन है.
- लोकतंत्र के लिए यह शुभ संकेत है और मैं इसका स्वागत करती हूं.
- उन्होंने कहा महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.
- महिलाएं लोकतंत्र के अधिकार का प्रयोग करेंगी तो महिला अधिकारों को लेकर भी उनकी जागरूकता बढ़ेगी.
- सभी को राजनीतिक दलों के बारे में सचेत रहना चाहिए और सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
- राजनीति में अपने पदार्पण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है.