लखनऊ: उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार के आवास और शहरी विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पुरस्कार-2019 से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. साथ ही नगर पंचायत श्रेणी में लखनऊ की मलिहाबाद नगर पंचायत को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है.
नगर पंचायत श्रेणी में मलिहाबाद प्रथम स्थान
उत्तर प्रदेश में नगर पंचायतों में लखनऊ की मलिहाबाद नगर पंचायत द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया है. नगर पंचायत अध्यक्ष असमत आरा खान के प्रतिनिधि एहसन अजीज खान ने कहा कि यह सब नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की देन है. जिसकी वजह से हमारी नगर पंचायत को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है. ये नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का और नगर विकास एवं आवास विभाग के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.