लखनऊ: सरोजनी नगर के बिजनौर रोड स्थित नूरनगर भदरसा गांव में रविवार को लखनऊ लेडीज सर्किल 84 के सहयोग से सेनेटरी नैपकिन यूनिट का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मलिहाबाद से विधायक जय देवी कौशल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. उन्होंने जागरूकता फैलाते हुए कहा कि महिलाओं को माहवारी से समय होने वाली बीमारी से बचाने के लिए सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करना चाहिए. महिलाओं को सस्ते दरों पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो सकें इसके लिए लेडीज सर्किल 84 द्वारा मुहिम चलाई जा रही है.
लेडीज सर्किल लखनऊ 84 द्वारा अभिषा फाउंडेशन में सेनेटरी नैपकिन यूनिट का अनावरण किया गया. इस अवसर पर विधायक जया देवी कौशल ने राउंड टेबल द्वारा किए जाने वाले उनके अनेकों प्रोजेक्ट्स की भूरी भूरी प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह समाज के सभी वर्ग अपना योगदान दें तो समाज को नई दिशा और इन महिलाओं को नई उम्मीद मिलेगी. इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर भी डिजिटल रूप में उपस्थित हुए.
लखनऊ लेडीज सर्किल 84 की चेयरमैन सोनाली अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत देश में यह 10वां और लखनऊ में पहला यूनिट लगाया गया. इस मुहिम के तहत अब तक करीब 160 महिलाओं को न ही सिर्फ रोजगार का अवसर मिलेगा वरन उनको सस्ती दरों पर सेनेटरी नैपकिन भी मिल सकेंगे. सोनाली ने बताया कि इस अभियान के तहत सम्पूर्णं देश में तकरीबन 50 यूनिट लगाए जाएंगे. यह यूनिट एक मिनट के अंतराल में 8 नैपकिन बनाने में सक्षम है.