लखनऊ: छावनी में मध्य कमान के अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. कमांड अस्पताल (मध्य कमान) के सेनानायक मेजर जनरल रमेश कौशिक ने पहला टीका लगवाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की. लखनऊ सैन्य स्टेशन में कुल 1500 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने की योजना है.
200 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया टीका
मध्य कमान के जन सम्पर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि मेजर जनरल रमेश कौशिक के बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. टीका की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण अभियान चलाया गया.
वहीं मेजर जनरल कौशिक ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने वाले राजदूत के रूप में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की अतिरिक्त भूमिका है. कुल 200 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को बिना किसी प्रतिकूल घटना के टीका लगाया गया.
अस्पतालों में हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
बता दें कि 16 जनवरी से उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ है. इस मौके पर शहर के तमाम अस्पतालों समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया गया.