लखनऊः बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह और उसके दो अन्य साथियों को यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास धीरेंद्र सिंह सुबह टहल रहा था. इसी दौरान मिली सूचना पर टीम के साथ पहुंचे एसटीएफ के एसएसपी राजेश सिंह ने धीरेंद्र को धर दबोचा. बलिया के थाना रेवतीपुर स्थित दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को हुई गोलीकांड की घटना से सियासत गरमा गई थी, जहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में धीरेंद्र सिंह ने एक जयप्रकाश पाल नाम के शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बलिया जिले में हुए गोलीकांड की ये घटना पिछले 4 दिनों से सुर्खियों में है, जहां घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं गोलीकांड के बाद से ही इन आरोपियों पकड़ने के लिए पुलिस पर काफी दबाव भी था. इस मामले को लेकर यूपी पुलिस ने धीरेंद्र सिंह के अलावा संतोष यादव और अमरजीत यादव पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
वहीं धीरेंद्र सिंह के पक्ष में बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बयानबाजी भी की थी, जिसके चलते विरोधियों को मौका मिल गया. इस घटना के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश सरकार ने भी योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था. वहीं इस मामले को लेकर आज प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बलिया जिले से विधायक सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया है.