लखनऊ : अखिल भारतीय उदासीन संप्रदाय संगत एवं विश्व सनातन धर्म सभा की ओर से राष्ट्र रक्षा के लिए श्री राजराजेश्वरी श्रीमन् महात्रिपुरसुन्दरी महायज्ञ का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक किया जाएगा. यह महायज्ञ बाबा का पुरवा, रूपपुर, खदरा स्थित श्री उदासीन महामण्डला आश्रम (नानकशाही मठ) में आयोजित किया जाएगा.
यज्ञ में लगेगी 51 कुंतल सामग्री
पुजारी मनीषा नंद ने बताया कि यज्ञ के लिए सात मंजिला मंडप तेजी से तैयार किया जा रहा है. यज्ञ में उदासीन आश्रम से लगभग 20 महामंडलेश्वर, श्रीमहंत आएंगे. महायज्ञ में देश के प्रमुख क्षेत्रों से 100 से अधिक संत महात्मा आएंगे. श्री 1008 श्री महंत धर्मेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि ऐसा यज्ञ राजधानी में पहली बार हो रहा है. यज्ञ में 51 कुंतल यज्ञ सामग्री से आहुतियां दी जाएंगी. 1000 चंडी पाठ और ललिता सहस्त्र पाठ होगा.
यज्ञ से पूर्व हुआ खिचड़ी भोज
यज्ञ से पूर्व मठ में शनिवार को वार्षिक भण्डारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. भण्डारे से पहले मठ के श्री महंत धर्मेन्द्र दास जी महाराज ने पूजन किया. उसके बाद भण्डारा शुरु हुआ.
विधायक नीरज बोरा भी हुए शामिल
इस मौके पर विधायक डाॅ. नीरज बोरा, पार्षद कुमकुम राजपूत, अनुराग मिश्रा अन्नू, अरविन्द मिश्रा अंशू, इन्द्र देव मिश्रा और पुजारी मनीषा नन्द समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.