लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अध्योध्या के लिए रवाना हो गए. वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र से अयोध्या रामलला के दर्शन करने आए हैं. सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद महाराष्ट्र सीएम का यह पहला अयोध्या दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने सीएम से की थी मुलाकात
शिवसेना नेता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की थी. अयोध्या पहुंचने पर उद्धव ठाकरे के स्वागत की तैयारियां भी शिवसैनिकों ने कर ली हैं. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या जाएंगे.