लखनऊः भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के तत्वाधान में हरदोई रोड स्थिति दशहरी मोड़ पर किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली और डाला से पहुंचे. पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के लिए दमनकारी रवैया अपना रही है. लेकिन जिस दिन किसान एक साथ इकट्ठा होकर सरकार पर हमला बोल देगा, उसी दिन सरकार को भी एहसास हो जाएगा.
किसानों की समस्याओं को दूर करे सरकार
महापंचायत में मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के बिजली के दाम आधे किए जाएं, डीजल पर सब्सिडी दी जाए, चाइनीज मीटर को हटाया जाए. किसानों से ट्यूबवेल के बिजली बिल का मासिक शुल्क निर्धारित किया जाए. इसके अलावा आवारा पशुओं को पकड़ कर स्थाई गौशाला में बंद किया जाए. गौशाला के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए. साथ ही किसानों के सभी प्रकार का कर्ज माफ किये जाने की भी मांग की गई.
महापंचायत में हजारों किसान हुए शामिल
महापंचायत में हजारों किसानों की तादाद में किसान ट्रैक्टर ट्राली और डाला में आए थे. इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष यादव ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया.