लखनऊ: पौष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के अवसर गुरुवार को नमोस्तुते मां गोमती संस्था के तत्वाधान में आदि गंगा मां गोमती की महाआरती का आयोजन मनकामेश्वर उपवन घाट पर किया गया. इस मौके पर मनकामेश्वर मठ-मंदिर की महंत देव्या गिरि ने आदि गंगा गोमती की महाआरती की. इस अवसर स्वतंत्रता सेनानी और पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखने वाले लाला लाजपत राय की जयंती भी श्रद्धा के साथ मनाई गई. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. मां गोमती आरती पूरी तरह से गणतंत्र दिवस की थीम पर आधारित थी. उपवन घाट को पुष्पों और हजारों दीयों से सुशोभित किया गया था.
11 वेदियों पर की गई आदि गंगा मां गोमती की आरती
शाम को गोधूलि बेला में वाराणसी की तरह ही 11 वेदियों से मां गोमती की आरती की गई. नमोस्तुते मां गोमती एवं मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत दैव्या गिरी ने मुख्य मंच से मां गोमती की महा आरती और आशीर्वाद प्राप्त किया. पंडित शिव राम अवस्थी के आचार्यत्व में सभी वेदियों पर एक ही वेश भूषा में सभी पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ मां गोमती की आरती और पूजा अर्चना की. आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूनम विष्ट की गोमती पर पेश की गई प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही. इसके अलावा बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य की प्रस्तुति से माहौल भक्तिरंग में रंग गया.