लखनऊ: मैग्सेसे अवार्ड विनर समाजसेवी संदीप पाण्डेय को जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के विरोध में प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. वहीं पुलिस की रोका-टोकी के बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे संदीप पाण्डेय ने ईटीवी भारत से खास-बातचीत की.
ईटीवी भारत से खास-बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिस के मनमाने रवैये को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से उनकी गिरफ्तारी रुक गई. नहीं तो पुलिस उनकी गिरफ्तारी की पूरी तैयारी में थी. उन्होंने कहा कि मुझें विरोध प्रदर्शन के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था. पत्रकार साथियों की वजह से पुलिस ने हमें घर से तो निकलने दिया, लेकिन रास्ते भर हमारा पीछा करती रही.
समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने कहा कि हमारी गिरफ्तारी के लिए एक बस बुलाई गई. हालांकि इस बीच तेज बारिश के चलते हम आगे नहीं जा सके. इसके चलते हमने खुद ही अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. अगर हम जीपीओ जाने की कोशिश करते तो पुलिस हमें गिरफ्तार कर लेती.