लखनऊ : मलिहाबाद में भूमाफिया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर 88.20 लाख रुपये में 32 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कर दी. कुछ समय बाद पीड़ित जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ. उसने विक्रता भूमाफिया से इसकी शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसने भगा दिया. इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड निवासी इजहार (Izhar, resident of Campbell Road, Thakurganj) के मुताबिक उनके बेटे मो. फैसल ने काकोरी के सिकरोरी निवासी मो इश्तियाक ने मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद (Rahimabad of Malihabad region) में जमीन दिखाई. जिसका सौदा 88.20 लाख रुपये में तय हुआ. बीते 15 अप्रैल को पूरा पैसा देकर इश्तियाक से जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली. बीते नवंबर में बेटा फ़ैसल जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो आसपास के लोगों ने सरकारी जमीन बताकर काम रुकवा दिया.
इसके बाद वह मलिहाबाद तहसील (Malihabad Tehsil) पहुंचे तो पता चला कि उक्त जमीन में से 12 बिस्वा जमीन ही मो. इजहार के नाम थी. उसने अपनी जमीन से सटी सरकारी जमीन भी अपनी बताकर उनके बेटे के नाम रजिस्ट्री कर दी थी. एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) मुताबिक एक भूमाफ़िया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर बेच दिया है. क्रेता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.