ETV Bharat / state

भूमाफिया ने अपनी बता कर बेच दी सरकारी जमीन, 88 लाख देने के बाद पीड़ित को हुआ ठगी का एहसास - mafia sold government land

मलिहाबाद में एक भूमाफिया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर 88.20 लाख रुपये में 32 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कर दी. कुछ समय बाद क्रेता जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ. उसने विक्रेता भूमाफिया से इसकी शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया गया. इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

c
c
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:08 PM IST

लखनऊ : मलिहाबाद में भूमाफिया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर 88.20 लाख रुपये में 32 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कर दी. कुछ समय बाद पीड़ित जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ. उसने विक्रता भूमाफिया से इसकी शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसने भगा दिया. इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड निवासी इजहार (Izhar, resident of Campbell Road, Thakurganj) के मुताबिक उनके बेटे मो. फैसल ने काकोरी के सिकरोरी निवासी मो इश्तियाक ने मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद (Rahimabad of Malihabad region) में जमीन दिखाई. जिसका सौदा 88.20 लाख रुपये में तय हुआ. बीते 15 अप्रैल को पूरा पैसा देकर इश्तियाक से जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली. बीते नवंबर में बेटा फ़ैसल जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो आसपास के लोगों ने सरकारी जमीन बताकर काम रुकवा दिया.

इसके बाद वह मलिहाबाद तहसील (Malihabad Tehsil) पहुंचे तो पता चला कि उक्त जमीन में से 12 बिस्वा जमीन ही मो. इजहार के नाम थी. उसने अपनी जमीन से सटी सरकारी जमीन भी अपनी बताकर उनके बेटे के नाम रजिस्ट्री कर दी थी. एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) मुताबिक एक भूमाफ़िया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर बेच दिया है. क्रेता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

लखनऊ : मलिहाबाद में भूमाफिया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर 88.20 लाख रुपये में 32 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कर दी. कुछ समय बाद पीड़ित जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ. उसने विक्रता भूमाफिया से इसकी शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसने भगा दिया. इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ठाकुरगंज के कैम्पवेल रोड निवासी इजहार (Izhar, resident of Campbell Road, Thakurganj) के मुताबिक उनके बेटे मो. फैसल ने काकोरी के सिकरोरी निवासी मो इश्तियाक ने मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद (Rahimabad of Malihabad region) में जमीन दिखाई. जिसका सौदा 88.20 लाख रुपये में तय हुआ. बीते 15 अप्रैल को पूरा पैसा देकर इश्तियाक से जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली. बीते नवंबर में बेटा फ़ैसल जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो आसपास के लोगों ने सरकारी जमीन बताकर काम रुकवा दिया.

इसके बाद वह मलिहाबाद तहसील (Malihabad Tehsil) पहुंचे तो पता चला कि उक्त जमीन में से 12 बिस्वा जमीन ही मो. इजहार के नाम थी. उसने अपनी जमीन से सटी सरकारी जमीन भी अपनी बताकर उनके बेटे के नाम रजिस्ट्री कर दी थी. एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP Chiranjeev Nath Sinha) मुताबिक एक भूमाफ़िया ने सरकारी जमीन को अपना बताकर बेच दिया है. क्रेता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 20 दिन पहले किया था प्रेम विवाह और आज फंदे पर लटका मिला शव, जानिए कहां की है बदनसीब विवाहिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.