लखनऊ : पुलवामा हमला ने देश को झकझोर के रख दिया है. पूरे देश में इस आत्मघाती हमले का बहुत ही गहरा असर पड़ा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. हर एक नागरिक उन शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए सरकार से मांग कर रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
42 जवानों की शहादत पर राजधानी के यासीन गंज में स्थित दारुल उलूम अशरफिया मीनाईया मदरसे के छोटे-छोटे बच्चों के ने मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी .वहीं बच्चे पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए.
आज पूरा भारत देश हिंदू-मुस्लिम और जात-पात से ऊपर उठकर एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. सब हिंदुस्तानी अपने सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. और सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई कर पाकिस्तान को सबक सिखांए.