लखनऊ : पुलवामा हमला ने देश को झकझोर के रख दिया है. पूरे देश में इस आत्मघाती हमले का बहुत ही गहरा असर पड़ा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. हर एक नागरिक उन शहीदों की शहादत का बदला लेने के लिए सरकार से मांग कर रहा है.
42 जवानों की शहादत पर राजधानी के यासीन गंज में स्थित दारुल उलूम अशरफिया मीनाईया मदरसे के छोटे-छोटे बच्चों के ने मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी .वहीं बच्चे पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए.
आज पूरा भारत देश हिंदू-मुस्लिम और जात-पात से ऊपर उठकर एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. सब हिंदुस्तानी अपने सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. और सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई कर पाकिस्तान को सबक सिखांए.