ETV Bharat / state

तीन राज्यों में जीत के उल्लास में डूबा यूपी भाजपा का मुख्यालय, ढोल-नगाड़ों पर खूब नाचे नेता

Assembly Election 2023 Result : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद यूपी भाजपा के मुख्यालय पर नेता और कार्यकर्ता काफी जोश में दिखे. ढोल-नगाड़ों पर नाचे और पटाखे भी फोड़े.

Assembly Election 2023 Result
Assembly Election 2023 Result
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 6:15 AM IST

यूपी भाजपा के मुख्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के उल्लास पर संवाददाता ऋषि मिश्रा की रिपोर्ट.

लखनऊ: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जोरदार जीत के बाद भाजपा के उत्तर प्रदेश मुख्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यहां ढोल की धुन पर नृत्य किया. यहां भारतीय जनता पार्टी के ध्वज लेकर कार्यकर्ता आए हुए थे और कुछ कार्यकर्ताओं के हाथ में तिरंगा भी था. दोपहर 2:00 के बाद जश्न का माहौल बनना शुरू हुआ और धीरे-धीरे कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर बढ़ते चले गए.

सुबह भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा था. 11 बजे तक जश्न न मानने और पार्टी के नेताओं को मीडिया में कोई बात न करने की हिदायत दी गई थी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी लखनऊ के बाहर थे. मगर लखनऊ में दोपहर 1:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय पहुंचे. इसके बाद में उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक शुरू की और फिर 2:00 बजे से कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया.

ढोल की धुन पर भांगड़ा करने के बाद यहां आतिशबाजी भी की गई. नेता और कार्यकर्ता बहुत खुश नजर आ रहे थे. तीन राज्यों की जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता रामनिवास ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में जनकल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं, उससे हमारी यह जबरदस्त जीत सुनिश्चित हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि निश्चित तौर पर पार्टी की जीत बहुत महत्वपूर्ण है.

लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल जीत चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार बहुमत हासिल करेंगे. एक बार फिर से देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सिरमौर बनाएगी.

सीएम योगी ने भाजपा की जीत पर दी प्रतिक्रिया.

योगी ने कहा-पीएम मोदी के नेतृत्व की देन है तीनों राज्यों में जीत

तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली विजय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता जनार्दन ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कियय है. उनके डेवलपमेंट के मॉडल को, गरीब कल्याणकारी मॉडल को और भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के उनके प्रयासों को पब्लिक ने स्वीकार कर उसपर अपनी मोहर लगाई है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़ी जीत के साथ फिर से रिपीट हुई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिली है. दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शनिवार की एनेक्सी भवन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह के साथ बैठक हुई. योगी ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का बहुत अच्छा संजाल है.

कानपुर में भी भाजपाइयों ने मनाया जश्नः एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बढ़त देखते हुए देश के सभी प्रदेशों के साथ-साथ कानपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया. बीजेपी ने अपने क्षेत्रिय कार्यालय में कार्यकर्ताओ और नेताओं के साथ ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि जिस तरह परिणाम आए हैं, लोकसभा चुनाव 2024 में फिर में से मोदी सरकार बनेगी. इसी के साथ कानपुर के उत्तर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे भी जश्न में शामिल हुईं.

घमंडिया गठबंधन का अहंकार खत्म हुआः विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने कहा कि देश की जनता घमंडिया गठबंधन से मुक्त रहना चाहती है. एनडीए के साथ रहना चाहती है. विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से घमंडिया गठबंधन का अहंकार खत्म हुआ है. जनता का विश्वास एनडीए के साथ है. सपा ऐसे ही एनडीए की मदत करती रहे हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

सुरेश खन्ना बोले-जनता राहुल गांधी को नेता के रूप में स्वीकार नहीं करती

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनपर भरोसा भी नहीं करती है. उन्हें नेता के रूप में स्वीकार भी नहीं करती. राहुल अपने खानदान का नाम डुबो रहे हैं. वह तो सिर्फ परिवारवाद की वजह से कांग्रेस पर लदे हुए हैं. सुरेश खन्ना ने पार्टी कार्यालय में मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की तीन राज्यों में शानदार जीत पर खुशी जाहिर की. कहा कि पीएम मोदी के नाम से ही तीन राज्यों में जीत दर्ज हुई है.

भाजपा की प्रंचड जीत पर मेरठ में मनाया गया जश्न

मध्य प्रदेश ,राजस्थान व छत्तीगढ में भाजपा की जीत पर मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इसमें सांसद और विधायक भी शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल , मेयर हरिकांत अहलूवालिया, विनीत शारदा आदि मौजूद रहे. इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. चौराहे पर पटाखे फोडे़ गए. पूरा क्षेत्र भारत माता की जय के नारों से गुंज उठा.

  • तीन राज्यों में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। यह दिशाहीन विपक्ष के लॉलीपाप राजनीति पर मोदी भरोसा की जीत है। यह देश के गरीबों, वंचितों, शोषितों की प्रधानमंत्री पर जताए गए भरोसे की जीत है।

    — Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुप्रिया पटेल ने भी पीएम को दी बधाई : तीन राज्यों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति जनता में भरोसे की जीत है.

फर्रुखाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

फर्रुखाबाद में भी मना जीत का जश्न : भाजपा की जीत पर फर्रुखाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया. बीजेपी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि जहां भी राहुल गांधी ने प्रचार किया, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. देश की जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की करारी हार पर भड़के प्रमोद कृष्णम, बोले- पार्टी को सनातन का 'श्राप' ले डूबा

यूपी भाजपा के मुख्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के उल्लास पर संवाददाता ऋषि मिश्रा की रिपोर्ट.

लखनऊ: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जोरदार जीत के बाद भाजपा के उत्तर प्रदेश मुख्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यहां ढोल की धुन पर नृत्य किया. यहां भारतीय जनता पार्टी के ध्वज लेकर कार्यकर्ता आए हुए थे और कुछ कार्यकर्ताओं के हाथ में तिरंगा भी था. दोपहर 2:00 के बाद जश्न का माहौल बनना शुरू हुआ और धीरे-धीरे कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर बढ़ते चले गए.

सुबह भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा था. 11 बजे तक जश्न न मानने और पार्टी के नेताओं को मीडिया में कोई बात न करने की हिदायत दी गई थी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी लखनऊ के बाहर थे. मगर लखनऊ में दोपहर 1:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय पहुंचे. इसके बाद में उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक शुरू की और फिर 2:00 बजे से कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया.

ढोल की धुन पर भांगड़ा करने के बाद यहां आतिशबाजी भी की गई. नेता और कार्यकर्ता बहुत खुश नजर आ रहे थे. तीन राज्यों की जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता रामनिवास ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में जनकल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं, उससे हमारी यह जबरदस्त जीत सुनिश्चित हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि निश्चित तौर पर पार्टी की जीत बहुत महत्वपूर्ण है.

लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल जीत चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने पार्टी को आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए शानदार बहुमत हासिल करेंगे. एक बार फिर से देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सिरमौर बनाएगी.

सीएम योगी ने भाजपा की जीत पर दी प्रतिक्रिया.

योगी ने कहा-पीएम मोदी के नेतृत्व की देन है तीनों राज्यों में जीत

तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली विजय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता जनार्दन ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कियय है. उनके डेवलपमेंट के मॉडल को, गरीब कल्याणकारी मॉडल को और भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के उनके प्रयासों को पब्लिक ने स्वीकार कर उसपर अपनी मोहर लगाई है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़ी जीत के साथ फिर से रिपीट हुई है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिली है. दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शनिवार की एनेक्सी भवन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह के साथ बैठक हुई. योगी ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का बहुत अच्छा संजाल है.

कानपुर में भी भाजपाइयों ने मनाया जश्नः एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के रुझानों में बीजेपी की बढ़त देखते हुए देश के सभी प्रदेशों के साथ-साथ कानपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया. बीजेपी ने अपने क्षेत्रिय कार्यालय में कार्यकर्ताओ और नेताओं के साथ ढोल नगाड़े बजाकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी. बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि जिस तरह परिणाम आए हैं, लोकसभा चुनाव 2024 में फिर में से मोदी सरकार बनेगी. इसी के साथ कानपुर के उत्तर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे भी जश्न में शामिल हुईं.

घमंडिया गठबंधन का अहंकार खत्म हुआः विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने कहा कि देश की जनता घमंडिया गठबंधन से मुक्त रहना चाहती है. एनडीए के साथ रहना चाहती है. विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से घमंडिया गठबंधन का अहंकार खत्म हुआ है. जनता का विश्वास एनडीए के साथ है. सपा ऐसे ही एनडीए की मदत करती रहे हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

सुरेश खन्ना बोले-जनता राहुल गांधी को नेता के रूप में स्वीकार नहीं करती

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनपर भरोसा भी नहीं करती है. उन्हें नेता के रूप में स्वीकार भी नहीं करती. राहुल अपने खानदान का नाम डुबो रहे हैं. वह तो सिर्फ परिवारवाद की वजह से कांग्रेस पर लदे हुए हैं. सुरेश खन्ना ने पार्टी कार्यालय में मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की तीन राज्यों में शानदार जीत पर खुशी जाहिर की. कहा कि पीएम मोदी के नाम से ही तीन राज्यों में जीत दर्ज हुई है.

भाजपा की प्रंचड जीत पर मेरठ में मनाया गया जश्न

मध्य प्रदेश ,राजस्थान व छत्तीगढ में भाजपा की जीत पर मेरठ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इसमें सांसद और विधायक भी शामिल हुए. कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल , मेयर हरिकांत अहलूवालिया, विनीत शारदा आदि मौजूद रहे. इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. चौराहे पर पटाखे फोडे़ गए. पूरा क्षेत्र भारत माता की जय के नारों से गुंज उठा.

  • तीन राज्यों में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। यह दिशाहीन विपक्ष के लॉलीपाप राजनीति पर मोदी भरोसा की जीत है। यह देश के गरीबों, वंचितों, शोषितों की प्रधानमंत्री पर जताए गए भरोसे की जीत है।

    — Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुप्रिया पटेल ने भी पीएम को दी बधाई : तीन राज्यों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति जनता में भरोसे की जीत है.

फर्रुखाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

फर्रुखाबाद में भी मना जीत का जश्न : भाजपा की जीत पर फर्रुखाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया. बीजेपी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि जहां भी राहुल गांधी ने प्रचार किया, वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. देश की जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की करारी हार पर भड़के प्रमोद कृष्णम, बोले- पार्टी को सनातन का 'श्राप' ले डूबा

Last Updated : Dec 4, 2023, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.