ETV Bharat / state

हथकरघा और हस्तशिल्प विकास विभाग की पहल, ऑनलाइन बिकेंगे ये उत्पाद - मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम

मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प की झलक महाराष्ट्र के नागपुर और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी नजर आएगी. मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम जल्द ही देश के बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम शुरू करेगा.

lucknow
हथकरघा और हस्तशिल्प विभाग की पहल
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:27 PM IST

भोपालः मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प की झलक महाराष्ट्र के नागपुर और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी नजर आएगी. इसके लिए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम जल्द ही इन दोनों शहरों में मृगनयनी शोरूम शुरू करेगा. ये फैसला कुटीर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम की बैठक में लिया गया है. मंत्री गोपाल भार्गव ने हस्तशिल्प उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

देश के सभी बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम !
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश के शिल्पियों को बाजार मुहैया कराने में हस्तशिल्प विकास निगम का मृगनयनी शोरूम बेहतर प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम खोलने की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए. इस दौरान मंत्री ने शिल्पियों को प्रशिक्षित कर बाजार की आधुनिक मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

मेलों में लगाए जाएं आउटलेट, आयोजित हो हैंडलूम एक्सपो
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हस्तशिल्प विकास निगम देश के बड़े धार्मिक मेलों में भी मृगनयनी के आउटलेट लगाएगी. इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैंडलूम एक्सपो आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी को लाभ मिलेगा.

हस्तशिल्प विकास निगम ने कमाया साढ़े 6 लाख रूपए का लाभांश
हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजू शर्मा ने साधारण सभा में साल 2019-20 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प विकास निगम ने सभी व्ययों की पूर्ति करने के बाद साढ़े 6 लाख रूपए का लाभांश कमाया है, जिसका वितरण सभी सहभागियों के बीच किया जाएगा.

भोपालः मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प की झलक महाराष्ट्र के नागपुर और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी नजर आएगी. इसके लिए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम जल्द ही इन दोनों शहरों में मृगनयनी शोरूम शुरू करेगा. ये फैसला कुटीर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम की बैठक में लिया गया है. मंत्री गोपाल भार्गव ने हस्तशिल्प उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

देश के सभी बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम !
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश के शिल्पियों को बाजार मुहैया कराने में हस्तशिल्प विकास निगम का मृगनयनी शोरूम बेहतर प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम खोलने की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए. इस दौरान मंत्री ने शिल्पियों को प्रशिक्षित कर बाजार की आधुनिक मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

मेलों में लगाए जाएं आउटलेट, आयोजित हो हैंडलूम एक्सपो
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हस्तशिल्प विकास निगम देश के बड़े धार्मिक मेलों में भी मृगनयनी के आउटलेट लगाएगी. इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी हैंडलूम एक्सपो आयोजित किए जाएंगे जिससे सभी को लाभ मिलेगा.

हस्तशिल्प विकास निगम ने कमाया साढ़े 6 लाख रूपए का लाभांश
हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजू शर्मा ने साधारण सभा में साल 2019-20 का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प विकास निगम ने सभी व्ययों की पूर्ति करने के बाद साढ़े 6 लाख रूपए का लाभांश कमाया है, जिसका वितरण सभी सहभागियों के बीच किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.